ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhipkali: यशपाल शर्मा स्टारर फिल्म छिपकली 17 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Film Chhipkali: प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है फिल्म छिपकली.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) की फिल्म छिपकली (Chhipkali) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म में यशपाल शर्मा के अलावा योगेश भारद्वाज और तनिष्ठा विश्वास मुख्य भूमिकाओं में हैं. जबकि फिल्म के निर्माता मीमो और सर्वेश कश्यप (Sarvesh Kashyap) हैं. एक्टर यशपाल शर्मा ने एक इंटरव्यू में फिल्म छिपकली को अपने करियर की बेस्ट फिल्म बताया है. वहीं फिल्म के निर्देशन कौशिक कर रहे हैं. जो बंगाली फिल्म और थिएटरों के निर्देशन और अभिनय के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखते हैं. इसके अलावा मीमो इस फिल्म के संगीतकार भी है.

छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रिलर ड्रामा जॉनर की फिल्म है. फिल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं,जो समझते हैं वे कुछ भी करें, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है. बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा होता है. इस फिल्म के जरिये हमने ऐसे ही लोगों को सचेत करने की कोशिश की है.
मीमो, फिल्म निर्माता

निर्माता सर्वेश कश्यप के अनुसार, फिल्म की कहानी ही फिल्म का हीरो है, जो परत दर परत खुलती है. उन्होंने आगे कहा कि, स्क्रिप्ट काफी काम्प्लेक्स है जिसे देख हर दर्शक रोमांचित होंगे. फिल्म देख आप को महसूस होगा बॉलीवुड वाकई बदल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×