ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stye Infection: स्टाई के दर्द से कैसे पाएं आराम? एक्सपर्ट से जानें बचाव और इलाज

STYE स्किन इन्फेक्शन के रूप में, किसी को भी हो सकता है.

Published
फिट
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stye Eye Infection: स्टाई आंखों में होने वाला एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है, जिसे हम होर्डियोलम, बिलनी या गुहेरी भी कहते हैं. यह एक बेहद दर्द देने वाले फोड़े या फुंसी के समान होता है. शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्टाई की समस्या लोगों में बढ़ रही है. डायबिटीज, हाई बीपी, ड्राई स्किन जैसे कई कारण और भी हैं जो स्टाई होने की आशंका को बढ़ती हैं.

क्या होता है स्टाई (STYE)? स्टाई की समस्या किन लोगों में अधिक देखने को मिलती है? क्या स्टाई से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है? स्टाई से कैसे बचा जा सकता है? स्टाई का इलाज क्या है? ऐसे ही कई जरूरी सवालों के जवाब फिट हिंदी ने एक्सपर्ट्स से जानें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होता है स्टाई (STYE)?

स्टाई (STYE) आपकी आंखों की पलकों पर बैक्टीरिया (आमतौर पर स्टेफिलोकोकल बैक्टीरिया) के कारण होता है, जो पलकों (eyelids) के ऑयल ग्लैंड्स (oil glands) में प्रवेश करता है और परेशानी का कारण बनता है. यह आम तौर पर आपकी पलक के किनारे के पास एक छोटी लाल गांठ जैसा दिखता है, जो फोड़े या फुंसी की तरह लग सकता है. स्टाई होने पर दर्द और परेशानी का सामना करना पड़ता है.

"स्टाई एक दर्दनाक लाल सूजन होती है, जैसे आंखों की पलकों पर फुंसी हो जाना. यह एक सामान्य इन्फेक्शन है, जो किसी को भी हो सकता है. ये दर्द और परेशानी का कारण भी बनता है."
डॉ छवि गुप्ता नरूला, आई स्पेशलिस्ट, डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज, नई दिल्ली

"स्टाई एक प्रकार का बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है, जिसमें आई लिड (eyelid) के पास एक या अधिक छोटे-छोटे ग्लैंड्स उभर आते हैं. यह एक फोड़ा या फुंसी के समान होता है और 1 या 2 सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक भी हो जाता है. ऐसे तो स्टाई किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं होते हैं, लेकिन जब तक वे ठीक नहीं हो जाते तब तक दर्द रहता है" ये कहना है डॉ. अनुराग वाही, सीनियर कंसलटेंट, शार्प साइट आई हॉस्पिटल का.

स्टाई की समस्या किन लोगों में अधिक देखने को मिलती है?

"एक सामान्य स्किन इन्फेक्शन के रूप में, किसी को भी स्टाई हो सकता है. बच्चों की तुलना में 30 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों में स्टाई होने की आशंका अधिक होती है क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ ग्रंथियों में तेल गाढ़ा हो जाता है. इसके अलावा, ऐसी स्थितियां जो मरीजों को स्किन इन्फेक्शन या ग्रंथि की रुकावट के प्रति अधिक सेंसेटिव बनाती हैं, उनमें भी स्टाई के लिए उच्च जोखिम होता है."
डॉ. अनुराग वाही, सीनियर कंसलटेंट, शार्प साइट आई हॉस्पिटल

स्टाई की समस्या होने के ये हैं प्रमुख कारण:

  • बालों में डैन्ड्रफ की समस्या होना, जो अक्सर पलकों पर गिरती रहती हों

  • स्केलिंग डर्मेटाइटिस की समस्या होना

  • रोजेशिया की समस्या होना

  • हाई ब्लड शुगर होना

  • हाई कोलेस्ट्रॉल होना

  • रूखी त्वचा होने

  • शरीर के हॉर्मोन्स में बदलाव होना

  • पलकों पर किसी तरह का इन्फेक्शन होना

  • आंखों की सफाई नहीं रखना

  • आंखों को हाथ लगाते रहना और मलते रहना

क्या स्टाई से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है?

डॉ. अनुराग वाही के अनुसार, अधिकतर मामलों में साफ-सफाई और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है. लेकिन अगर यह समस्या कई दिनों तक बनी रहे, तो इलाज कराना जरूरी हो जाता है, नहीं तो आंखों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंच सकता है. एक स्टाई से बैक्टीरियल इन्फेक्शन कभी-कभार फैल सकता है और अधिक स्टाई होने का कारण बन सकता है. कभी-कभी, पूरी पलक संक्रमित हो सकती है.

"यह इन्फेक्शन आंखों को कोई स्थाई नुकसान नहीं पहुंचाता. मगर या इन्फेक्शन आंखों की पलकों में फेल सकता है, जिसके कारण आंखों में सूजन बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. दर्द बढ़ सकता है, आंखों से पस आ सकता है, नजर कमजोर हो सकती है. अगर स्टाई बार-बार हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें."
डॉ छवि गुप्ता नरूला, आई स्पेशलिस्ट, डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज, नई दिल्ली

स्टाई कितने प्रकार का होता है?

स्टाई दो प्रकार के होते हैं:

1. बाहरी स्टाई (external stye): बाहरी स्टाई, ऊपरी या निचली पलक के बाहरी भाग पर बनती हैं. आमतौर पर आपके आईलैश फॉलिकल में इन्फेक्शन के कारण होती हैं.

2. आंतरिक स्टाई (internal stye): इंटरनल स्टाई आपकी किसी भी आंतरिक पलक (आपकी आंखों के सामने) पर बनता है. वे आम तौर पर आंतरिक पलक ग्रंथि (eyelid gland) जो तेल पैदा करते हैं और आपकी पलक को नम रखने में मदद करता हैं, में इन्फेक्शन के कारण होता है.

क्या स्टाई संक्रामक होता है?

"स्टाई आमतौर पर संक्रामक नहीं होते हैं, लेकिन कभी-कभी ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल भी सकता है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि किसी स्टाई वाली आंखों को छूने से पहले और बाद में हमेशा अपने हाथ धोएं और बैक्टीरिया को फैलने से रोकने के लिए अपना रूमाल, तकिए का कवर धोते रहें."
डॉ. अनुराग वाही, सीनियर कंसलटेंट, शार्प साइट आई हॉस्पिटल

इसके अलावा स्टाई को रगड़ने या “पॉपिंग” से बचना चाहिए, क्योंकि इससे ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस नामक एक गहरा, अधिक गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है.

स्टाई का इलाज क्या है?

स्टाई होने पर आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. आई स्पेशलिस्ट आपको आई ड्राप या पलक पर लगाने के लिए कुछ एंटीबायोटिक क्रीम का सुझाव दे सकते हैं. अगर आपकी पलक पर इन्फेक्शन बना रहता है या आपकी पलक के बाहर फैल जाता है, तो आपके आई स्पेशलिस्ट एंटीबायोटिक ड्राप के साथ ओरल एंटीबायोटिक्स और एंटी इंफ्लेमेटरी टैबलेट की सिफारिश कर सकते हैं, जिससे स्टाई का पूरा इलाज हो सके.

"स्टाई का इलाज है. आमतौर पर 1-2 हफ्ते में यह खुद ही ठीक हो जाता है. स्टाई होने पर गर्म सिकाई की जा सकती है. गर्म सिकाई करने की लिए रुई को हलके गुनगुनाए पानी में भींगो के पलकों पर रखें. पलकों को ईयर बड्स से साफ करें. आपके डॉक्टर आपको कुछ एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट और आई ड्रॉप्स की सलाह दे सकते हैं."
डॉ छवि गुप्ता नरूला, आई स्पेशलिस्ट, डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज, नई दिल्ली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टाई से कैसे बचा जा सकता है?

"घरेलू उपचार स्टाई का समाधान नहीं है. एक नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए और तुरंत इलाज करना चाहिए क्योंकि इसके पूर्ण इलाज के लिए दवा की आवश्यकता होती है. अगर ठीक से इलाज नहीं किया जाता है, तो यह पलक की ग्रंथि में गांठ का निर्माण करेगा और इससे आपकी तकलीफ और बढ़ेगी."
डॉ. अनुराग वाही, सीनियर कंसलटेंट, शार्प साइट आई हॉस्पिटल

स्टाई को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है चेहरे की सफाई पर ध्यान देना. जिसमें अपने हाथों को अच्छी तरह से और अक्सर धोना शामिल है, खासकर अपने चेहरे और आंखों को छूने से पहले.

  • आंखों की पालक को साफ रखें

  • रात में मेकअप हटा कर ही सोएं

  • कांटेक्ट लेंस हटा कर सोएं

  • कॉन्टैक्ट लेंस निकालने से पहले और बाद में अपने हाथ धोएं

  • अगर घर पर किसी को आंख का इन्फेक्शन है, तो उनसे दूरी बनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×