- GST काउंसिल में 29 चीजों पर टैक्स घटाकर जीरो किया गया
- 54 सर्विसेज पर टैक्स रेट घटाई गई
आम बजट पेश होने से पहले GST काउंसिल की बैठक ने बड़ा फैसला लेते हुए 29 चीजों पर टैक्स जीरो कर दिया है, यानी हटा दिया है. वहीं 54 सर्विसेज पर टैक्स रेट घटाई गई है.जिन आइटम और सर्विस पर जीएसटी घटाया गया है उससे टैक्स वसूली पर खास फर्क नहीं पड़ेगा.
क्यों लिया गया ये फैसला?
टैक्स घटाने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि ये सर्विस और सेक्टर बड़े पैमाने पर रोजगार देते हैं. टैक्स घटाने से वसूली पर खास फर्क नहीं पड़ेगा, अगली बैठक में पेट्रोलियम और ऐसे सभी आइटम पर चर्चा होने की उम्मीद है जो अभी जीएसटी के दायरे से बाहर हैं.
पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर झटका
जीएसटी से कई आइटम और सर्विस सस्ती हुईं हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर झटका लगा है. डीजल लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. दिल्ली में डीजल पहली बार 61.88 रुपए लीटर तक पहुंच गई है. जबकि पेट्रोल 3 साल के शिखर 71.27 रुपए लीटर तक पहुंच गया है. क्रूड के दाम 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने से दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं इस फैसले में इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सिंचाई के उपकरण और हैंडीक्राफ्ट में टैक्स घटाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)