ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2022: श्रेयस अय्यर बोले, केकेआर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित

IPL Auction 2022: केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ की एक बड़ी राशि पर अपने नाम कर लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रविवार को कहा है कि वह दो बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि उनके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।

11 फरवरी को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए अय्यर को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ऊंची बोलियां लगाई गई, लेकिन केकेआर उन्हें चुनना चाहते थे, लेकिन केकेआर अंत में उन्हें 12.25 करोड़ की एक बड़ी राशि पर अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने कहा, केकेआर परिवार, आप सभी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। मैं इस सीजन में टीम के सभी साथियों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

अय्यर ने अब तक 87 आईपीएल मैच खेले हैं और 31.66 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 2020 सीजन में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया, जहां टीम मुंबई इंडियंस से हार गई थी।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×