IPL Auction 2022: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 8.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. बेंगलुरु में आईपीएल 2021 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स के साथ बिडिंग वॉर के बाद लखनऊ पांड्या को अपने पाले में कर पाने में कामयाब रही.
क्रुणाल पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वो लखनऊ ऑलराउंडर युनिट में दीपक हुड्डा के साथ शामिल हुए हैं. हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
फ्रैंचाइजी ने जेसन होल्डर (8.75 करोड़), क्विंटन डी कॉक (wk) (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़) को भी अगले सीजन के लिए चुना, लेकिन ये क्रुणाल-हुड्डा का पुनर्मिलन था जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा.
क्रुणाल-हुड्डा में रह चुका है विवाद
हुड्डा ने पिछले साल क्रुणाल पर 'अपमानजनक भाषा' और 'अपने करियर को खत्म करने की धमकी' देने का आरोप लगाने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था. क्रुणाल के साथ बहस और बायो-बबल छोड़ने के बाद उन्हें बीसीए ने निलंबित कर दिया था.
हुड्डा ने अंततः बड़ौदा छोड़ने और घरेलू मैचों के लिए राजस्थान में शिफ्ट करने का फैसला किया. हुड्डा ने हाल ही में सर्किट में अपने लगातार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाई है.
दानों खिलाड़ी फिर एक ही टीम में, सोशम मीडिया पर मीम्स की बाढ़
दानों खिलाड़ियों के एक ही टीम में दोबारा पहुंचने से ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. आम लोगों से लेकर दिग्गजों तक ने इसपर खूब चुटकी ली. विरेंद्र सहवाग ने लिखा, "हुड्डा और क्रुणाल एक अच्छी जोड़ी होगी. बड़ौदा से विभाजित, लखनऊ से यूनाइटेड,"
एक फैन ने मजेदार अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा की, "हुड्डा और क्रुणाल एक टीम में, अश्विन और बटलर एक टीम में, इस साल के आईपीएल से सलमान खान और विवेक ओबेरॉय भी दोस्त बन सकते हैं."
एक और फैन ने लिखा कि "गंभीर क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को एक साथ लाए"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)