ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने कहा- देशद्रोही का शव नहीं लेंगे

सैफुल्ला के पिता ने कहा- नहीं लूंगा देशद्रोही का शव

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो भी देश के खिलाफ है, हम उसके खिलाफ हैं.

कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले आतंकी सैफुल्ला को एटीएस की एक टीम ने लखनऊ में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था.

जो भी देश के खिलाफ है, हम उसके खिलाफ हैं. जो देश के खिलाफ है वो मेरा बेटा नहीं है. हम देशद्रोही का शव नहीं लेंगे.
सरताज, सैफुल्ला के पिता

पिता का कहना है कि उन्होंने दो- ढाई महीने पहले सैफुल्ला की पिटाई की थी. इसके बाद वह घर छोड़कर चला गया था. उन्होंने कहा कि सैफुल्ला ने पिछले हफ्ते उन्हें फोन कर कहा था कि वह सऊदी जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिश्तेदारों ने भी जताई हैरानी

सैफुल्ला के एक रिश्तेदार ने भी इस मामले पर हैरानी जताई है. उसने बताया कि सैफुल्ला काफी अच्छे व्यवहार वाला लड़का था और वह पांच बार नमाज पढ़ता था. उसने कहा कि किसी को भी सैफुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

0

लखनऊ एनकाउंटरः ATS की कार्रवाई में ISIS आतंकी सैफुल्लाह ढेर

आतंकी के ठिकाने से बरामद हुए थे हथियार और रेलवे के नक्शे

लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित एक घर को आतंकी सैफुल्ला ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था. बताया जा रहा है कि सैफुल्ला उस घर में किराए पर रह रहा था. मुठभेड़ के बाद पुलिस को उसके घर से बम बनाने का सामान, रेल नेटवर्क का मैप और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का साहित्य बरामद हुआ था.

मारे गए आतंकी की तस्वीर जारी

इसके अलावा आतंकी के इस ठिकाने से आठ पिस्टल, करीब 650 कारतूस, चाकू और कई सिम कार्ड्स भी बरामद हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×