लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो भी देश के खिलाफ है, हम उसके खिलाफ हैं.
कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले आतंकी सैफुल्ला को एटीएस की एक टीम ने लखनऊ में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था.
जो भी देश के खिलाफ है, हम उसके खिलाफ हैं. जो देश के खिलाफ है वो मेरा बेटा नहीं है. हम देशद्रोही का शव नहीं लेंगे.सरताज, सैफुल्ला के पिता
पिता का कहना है कि उन्होंने दो- ढाई महीने पहले सैफुल्ला की पिटाई की थी. इसके बाद वह घर छोड़कर चला गया था. उन्होंने कहा कि सैफुल्ला ने पिछले हफ्ते उन्हें फोन कर कहा था कि वह सऊदी जा रहा है.
रिश्तेदारों ने भी जताई हैरानी
सैफुल्ला के एक रिश्तेदार ने भी इस मामले पर हैरानी जताई है. उसने बताया कि सैफुल्ला काफी अच्छे व्यवहार वाला लड़का था और वह पांच बार नमाज पढ़ता था. उसने कहा कि किसी को भी सैफुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
लखनऊ एनकाउंटरः ATS की कार्रवाई में ISIS आतंकी सैफुल्लाह ढेर
आतंकी के ठिकाने से बरामद हुए थे हथियार और रेलवे के नक्शे
लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित एक घर को आतंकी सैफुल्ला ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था. बताया जा रहा है कि सैफुल्ला उस घर में किराए पर रह रहा था. मुठभेड़ के बाद पुलिस को उसके घर से बम बनाने का सामान, रेल नेटवर्क का मैप और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का साहित्य बरामद हुआ था.
मारे गए आतंकी की तस्वीर जारी
इसके अलावा आतंकी के इस ठिकाने से आठ पिस्टल, करीब 650 कारतूस, चाकू और कई सिम कार्ड्स भी बरामद हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)