ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q बुलेटः आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत, JDU की बैठक आज 

पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस पुलिस दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हमले में पुलिसकर्मियों समेत 32 लोग घायल हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बताया कि दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल से मीर बाजार को जा रही बस पर सोमवार की देर शाम 8.20 बजे बटेंगो में यह हमला हुआ. आतंकवादियों ने इलाके में दो और जगहों पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए हमला किया.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. उपराष्ट्रपति चुनावः विपक्षी दलों की बैठक आज

कांग्रेस और अन्य प्रमुख विपक्षी दल मंगलवार को बैठक कर अपने एक संयुक्त उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करेंगे. वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 13 जुलाई को अपने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अंतिम फैसला ले सकती है.

पहले से ही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां और सत्तारूढ़ बीजेपी अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ आमने-सामने हैं, ऐसे में उप-राष्ट्रपति चुनाव में भी यह मुकाबला देखने को मिल सकता है. विपक्षी दल के सूत्रों ने दावा किया है कि अब तक अनौपचारिक चर्चा में भी किसी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है. यहां तक कि कांग्रेस भी अपना कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहती.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

3. आतंकी हमले के विरोध में राजनीतिक दलों ने जम्मू में किया बंद का आह्वान

नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, विश्व हिंदू परिषद और जेकेएनपीपी समेत कई राजनीतिक दलों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के चलते आज मंगलवार को शहर में बंद का आह्वान किया है.

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि हमने अनंतनाग में आतंकी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत के विरोध में जम्मू बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी बंद का समर्थन करती है. इनके अलावा जेकेएनपीपी और एनसी ने भी बंद का आह्वान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मीसा भारती से आज फिर पूछताछ करेगी ED

बेनामी संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष के खिलाफ समन जारी किया है. ईडी ने मीसा और उनके पति शैलेष को आज मंगलवार को पेश होने के आदेश दिए हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मीसा भारती और शैलेष के दिल्ली स्थित ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी.

शनिवार को ईडी की टीम ने मीसा के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की. ई़डी ने उनके विजवासन, घिटोरनी, सैनिक फार्म हाउस में छापा मारा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. नीतीश का समर्थन करने पर केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करना है: बिहार बीजेपी

बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात करने वाले पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी के साथ अपना संबंध तोड़ ले तो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पार्टी समर्थन दे सकती है लेकिन जोर दिया कि फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.

उन्होंने कहा, ''अगर हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस तरह का निर्देश देता है तो हम नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे.'' राय की टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब आरजेडी चीफ लालू प्रसाद और उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई के भ्रष्टाचार के एक मामले के बाद आरजेडी-जेडीयू गठबंधन सरकार अनिश्चितता का सामना कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×