IPL 2023 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने 56 रनों से जीत हासिल की. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 228 रनों का लक्ष्य दिया था, जो इस सीजन का चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ 171 रन ही बना सकी और मैच गुजरात के नाम रहा.
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शुरुआत हो अच्छी की, लेकिन अंजाम अच्छा नहीं रहा. काइल मेयर्स और क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में 48 रन बनाए तो डि कॉक ने 41 गेंदों में 71 रनों का पारी खेली. लेकिन लखनऊ के लिए चिंता की बात रही कि ओपनर्स के अलावा कोई और बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका.
दीपक हुड्डा ने 11, मार्कस स्टोइनिस ने 4, निकोलस पूरन ने 3 ही रन बना पाए. मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा.
आयुष बदोनी ने 11 गेंदों में 21 रन बनाए तो क्रूणाल पांड्या पहली ही गेंद पर चलते बने. लखनऊ की इस टूर्नामेंट में ये 5वीं हार है.टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
गुजरात के लिए साहा-गिल ने खेली तूफानी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गुजरात टाइटंस के ओपनर्स ने शुरु से ही गेंदबाजों पर प्रहार शुरू कर दिया. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी कर डाली. पहले 6 ओवर में टीम ने 78 रन बना दिए और 100 रन का आंकड़ा 9वें ओवर में हासिल कर लिया.
साहा ने 43 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. उनका विकेट आवेश खान ने झटका. शुभमन गिल ने 51 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए. अंत में डेविड मिलर ने भी तेजी से 21 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी 15 गेंदों में 25 रन निकले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)