Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही, CSK ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये थे. जवाब में गुजरात की टीम 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.
गुजरात के पास एक और मौका
मैच हारने के बावजूद गुजरात टाइटंस के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. दरअसल, आईपीएल के टॉप-2 पोजिशन में रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का दो मौका मिलता है. ऐसे में अभी गुजरात टाइटंस के पास अहमदाबाद में 26 मई को होने वाला मुकाबला बाकी है, जहां उसका सामना एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से होगा.
टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. सीएसके की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने तेज शुरुआत की और 63 गेंदों में 87 रन की साझेदारी की. लेकिन गायकवाड़ (60 रन) के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी बिखर गयी. एक समय दो सौ रन के करीब जाती दिख रही चेन्नई ने 68 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिये थे.

रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 60 रन बनाये.
(फोटो-IPL/ट्विटर)
CSK के स्टार प्लयेर्स ने किया निराश
चेन्नई के स्टार प्लेयर्स शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू कुछ खास कमाल नहीं कर सके. जबकि 'थाला' एमएस धोनी एक रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. हालांकि, रविंद्र जडेजा ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाये लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये. कुल मिलाकर चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पायी.

अजिंक्य रहाणे ने 17 रन बनाये.
(फोटो-IPL/ट्विटर)
शमी-मोहित चमके
गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिये, जबकि राशिद खान, नूर अहमद और दर्शन नालकंडे को एक-एक मिले.

मोहित शर्मा ने दो विकेट लिये.
(फोटो-IPL/ट्विटर)
गुजरात की धीमी शुरुआत
173 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर ऋद्धिमान साहा 12 रन के निजी स्कोर पर दीपक चहर का शिकार बने. इसके बाद आये कप्तान हार्दिक पांड्या भी आठ रन बनाकर चलते बने. दासुन शनाका ने 17 रन की पारी खेली लेकिन वो भी मैदान पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सके. डेविड मिलर भी 4 रन बनाकर आउट हो गये.
गिल-राशिद ने किया संघर्ष
शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर शुभमन गिल ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. गिल 42 रन बनाकर दीपक चहर का शिकार बने. हालांकि, राशिद खान ने अंत में कुछ आकर्षक शॉट्स लगाये लेकिन वो भी 30 रन बनाकर आउट हो गये.

शुभमन गिल ने 42 रन बनाये.
(फोटो-IPL/ट्विटर)
चेन्नई के गेंदबाजों ने दिखाया दम
CSK के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक चहर, रविंद्र जडेजा, मतीशा पथिराना और महेश ठीकशाना ने दो-दो विकेट लिये. रविंद्र जडेजा के अब आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे हो गये. तुषार देशपांडेय को एक विकेट मिला.

रविंद्र जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया.
(फोटो-IPL/ट्विटर)
आज की दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
बेंच: विजय शंकर, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, शिवम मावी, अभिनव मनोहर, यश दयाल, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, जोशुआ लिटिल, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर). रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
बेंच: मथीशा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, सिसंडा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)