इंडियन प्रीमियर लीग के मैच जैसे-जैसे गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे खिलाड़ियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की गई तैयारियां भी दिखने लगी है. UAE में खेली में जा रही इस लीग में कुछ प्लेयर्स अपनी परफॉर्मेंस से वाहवाही बटोर रहे हैं तो कुछ निराश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ आईपीएल के दूसरे मैच में देखने को मिला, जहां धवन शून्य पर आउट हुये वहीं शमी और आर अश्विन ने सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया.
IPL13 के दूसरे मैच का सुपर ओवर में हुआ विजेता का फैसला.
दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की.
सुपर ओवर में पंजाब ने 2 विकेट खोकर बनाए 2 रन.
जीत के लिये मिले 3 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने तीसरी गेंद में हासिल किया.
सुपर ओवर में कैगिसो रबाडा ने दो रन देकर लगातार दो बॉल में दो विकेट झटके, केएल राहुल और निकोलस पूरन को चलता किया.
दिल्ली ने 20 ओवर में 157 रन बनाए थे.
पंजाब ने 20वें ओवर की अंतिम दो गेंद पर विकेट खोकर 157 ही बनाए थे.
आइए जानते हैं लॉकडाउन के दौरान इन दोनों टीम के किस प्लेयर ने कैसी प्रैक्टिस की...
शमी ने घर पर ही पिच तैयार कर प्रैक्टिस की
मोहम्मद शमी लॉकडाउन के दौरान घर पर ही पिच तैयार करके अभ्यास करते थे. शमी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपने फार्महाउस में नेट्स लगाकर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थें. उत्तर प्रदेश स्थित शमी के फार्महाउस में उनके साथ पीयूष चावला और सुरेश रैना भी महामारी के बीच प्रैक्टिस कर चुके हैं. शमी की प्रैक्टिस आज मैदान में भी देखने को मिली. एक ही ओवर में दो विकेट झटकने वाले शमी ने चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये. पूरे मैच में शमी ने सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
मयंक ने खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाया
किंग्स इलेवन पंजाब के प्रतिभावान खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने IPL13 सीजन के अपने पहले ही मैच में अर्द्धशतक जड़कर अपनी तैयारियों से सबको रूबरू करा दिया है. मंयक ने 60 गेंदों में 89 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके जड़े. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में मयंक ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से विपश्यना (ध्यान) कर रहे हैं. इससे मयंक को लॉकडाउन में मानसिक रूप से शांत रहने में मदद मिली. लॉकडाउन के दौरान मयंक ने एक फोटो ट्वीट की थी जिसमें लिखा था ‘इस समय यह जरूरी नहीं है कि आप अपने परिवार के साथ कितना समय बिताते हैं, बल्कि यह जरूरी है कि आप यह समय कैसे बिताते हैं. साथ मिलकर कुछ कीजिए. खाना बनाइए, किताब पढ़िए, वर्कआउट कीजिए.'
अश्विन ने नई टेकनीक खोजी
फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस मैच में अपनी पुरानी टीम के सामने थे, उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 रन देकर दो विकेट हासिल किये. हालांकि अश्विन मैच के दौरान चोटिल होकर वापस डग आउट लौट गये और दोबारा मैदान पर नहीं लौटे. काफी किफायती बॉलिंग करने वाले अश्विन ने लॉकडाउन के दौरान गेंदबाजी की एक नई तकनीक खोजी थी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंटाग्राम अकाउंट में डाला था, जिसमें वो अपनी टर्न से बैट्समैन को चकमा देते हुए नजर आ रहे थे. बल्लेबाज उनकी स्पिन को समझने से पूरी तरह से बीट हो गया था. इस नए वैरिएशन पर अश्विन ने काफी मेहनत की है.
धवन ने घर पर बजाई बंशी, सिखाई बॉक्सिंग, लेकिन मैच में मिले जीरो
IPL13 में शिखर धवन पहले ही मैच में सबको निराश किया, शून्य पर आउट होने वाले धवन लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. उनके द्वारा कई वीडियो जारी किये जिनमें धवन बांसुरी बजाते, कपड़े धोते, कुश्ती लड़ते, होमवर्क कराते और बेटे जोरावर की गेंद पर बोल्ड होते नजर आते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)