धोनी IPL के हर सीजन में अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करते हैं. इस बार (IPL 2020) भी धोनी अपने बालों और दाढ़ी के साथ नए लुक में सामने आएं हैं. फैन्स ने उनके लुक की जमकर तारीफ की. कुछ फैन्स ने तो उन्हें सिंघम जैसा बताया. धोनी पहले से ज्यादा रिलैक्स लग रहे हैं. धोनी के मैदान में आने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बढ़ी हुई दाढ़ी में धोनी हमेशा की तरह आत्मविश्वास से भरपूर लेकिन हमेशा की तरह शांत नजर आ रहे हैं.
फैन्स के लिए अनमोल पल
महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर 436 दिनों के बाद वापसी की और ये मौका धोनी के फैन्स के लिए काफी बेहद रोमांचक रहा. धोनी रिटायरमेंट के बाद पहली बार सामने आए और ऐसे में उनके फैन्स का भावुक होना लाजिमी था. धोनी इससे पहले जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे. उस मैच के बाद सीधा 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया.
मैदान पर आते ही धोनी का धमाका
IPL 2020 के पहले मैच में ही चेन्नई ने मुबंई की टीम को 5 विकेट से हराया और अपनी जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत हासिल कर धोनी ने कप्तान के तौर पर IPL में 100 मैच जीतने का मुकाम हासिल कर लिया है. ये कामयाबी उन्हें तब मिली जब टीम के दो अहम सदस्य भज्जी और रैना नहीं थे.
कैप्टन कूल का कूल ह्यूमर
धोनी ने टॉस के वक्त सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते देख कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग के चक्कर में स्लिप में फील्डर रहेगा या नहीं?.
वहीं जीत के बाद धोनी ने कहा कि,
हम शायद काफी प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन जब आप मैदान पर उतरते हैं तो आप को उस मैदान के हिसाब से आपको खुद को तुरंत तैयार कर अपना बेस्ट देना होता है. हमें समय लगा, हमारे बॉलर्स को, पिच की सही लंबाई समझने में. बहुत से पॉजिटिव बाते हैं, लेकिन फिर भी सुधार करने को भी बहुत कुछ है.महेंद्र सिंह धोनी
DRS और धोनी
DRS को धोनी फैन धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहते हैं. धोनी अपनी शानदार विकेट कीपिंग, धुंआधार बल्लेबाजी और DRS के बेहतरीन इस्तमाल के लिए जाने जाते हैं. शनिवार के मैच में भी धोनी ने DRS का दो बार इस्तमाल किया. एक बार तो उनका दावा गलत निकला, लेकिन दूसरी बार वो सही थे.
पहला DRS धोनी ने पीयूष चावला के कहने पर लिया. पीयूष चावला को विश्वास था कि उन्होंने सौरभ तिवारी का विकेट ले लिया है. लेकिन DRS में उनका दावा गलत निकला.
दूसरा DRS धोनी ने खुद अपनी बल्लेबाजी के दौरान लिया और वो सही निकले. फैन्स को एक बार फिर धोनी को DRS कहने का मौका मिल गया.
धोनी को इतने दिनों बाद खेलते देखना भारतीय क्रिकेट के फैन्स के लिए अनमोल है. धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के फैसले ने लाखों करोड़ों फैन्स को रुला दिया था. उनके लिए अब धोनी को मैदान पर देखने के लिए IPL जैसे टूर्नामेंट ही हैं. IPL के इतिहास में धोनी की कप्तानी में CSK हमेशा प्ले ऑफ तक पहुंची ही है और तीन बार IPL का खिताब जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)