ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022। MI vs PBKS: 5 बार की चैंपियन मुंबई की लगातार पांचवी हार, मयंक-धवन चमके

IPL 2022|MI vs PBKS: पंजाब ने खड़ा किया था 199 का पहाड़ सा लक्ष्य, मुंबई इंडियंस की 12 रनों से हार

Published
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से मात दे दी है. पंजाब किंग्स की तरफ से मिले 199 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 186 रन बना सकी. पंजाब की ओर से ओडियन स्मिथ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की पारी

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित चौथे ओवर में रबाडा के शिकार बने. अभी झटके से टीम उबर पाती उससे पहले ही 3 गेंद बाद इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन केवल 3(6) के निजी स्कोर पर वैभव अरोड़ा की गेंद पर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे.

हालांकि इसके बाद देवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. ब्रेविस अपने अर्धशतक से चूक गए और 11 वे ओवर में ओडियन स्मिथ के शिकार बने. सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा की साझेदारी पनपती उससे पहले ही वर्मा रन-आउट हो गए.

इसके बाद जब टीम को ताबड़तोड़ रनों की जरुरत थी एक और रनआउट ने टीम को मुश्किल में डाल दिया. कीरोन पोलार्ड केवल 10 रन बना चलते बने.

मुंबई को अंतिम 2 ओवर में 28 रन बनाने थे और क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और उनादकट खड़े थे. पहले ही 4 छक्के लगा चुके सूर्यकुमार यादव से मुंबई के फैंस को उम्मीद थी लेकिन यादव रबाडा के शिकार बने.

इसके बाद 6 विकेट खो चुकी मुंबई इंडियंस को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार उनादकट ने मैच में रोमांच भर दिया. अगली गांड पर उन्होंने 2 रन जोड़े यानि टीम को अब भी 4 गेंद पर 14 रन बनाने थे. तीसरे गेंद पर उनादकट स्मिथ के शिकार बन गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बुमराह को भी स्मिथ ने चलता किया. टीम 20 ओवर में केवल 186 रन ही बना सकी.

पंजबा की पारी

टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए.

इस बीच, कप्तान मयंक ने 30 गेंदों में आईपीएल का 12वां अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मयंक छह चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर एम. अश्विन के शिकार बन गए, जिससे टीम को 9.3 ओवरों में 97 रनों पर पहला झटका लगा.

तीसरे नंबर पर आए जॉनी बेयरस्टो ने धवन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान, धवन ने भी 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, बेयरस्टो (12) उनादकट की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे पंजाब का स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन (2) बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, जितेश शर्मा और धवन ने आखिरी कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे, लेकिन धवन 50 गेंदों में 70 रन बनाकर थंपी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 20वें ओवर में दो छक्के मारकर शाहरुख खान (15) थंमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी और जितेश के बीच 16 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी का भी अंत हो गया, जितेश 30 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए.

(इनपुट-आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×