मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में आज, 26 मई को शुभमन गिल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. गिल ने सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ते हुए न सिर्फ गुजरात टाइटंस को विशाल लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की, बल्कि खुद भी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए.
20 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा है. दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां जीतने वाली टीम ही फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.
गिल का फिर से धमाका
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन गुजरात ने जिस तरह से गेंदबाजों की धुलाई की है, मुंबई जरूर अपने फैसले पर विचार कर रही होगी.
गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, साहा 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल ने कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने साईं सुदर्शन आए. उन्होंने गिल के साथ मिलकर 142 रनों की साझेदारी की.
गिल ने इस मैच में सीजन का तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 215 के स्ट्राइक रेट से 129 रनों की पारी खेली. गिल इस सीजन 821 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर आ गए. ऑरेंज कैप पर फिलहाल गिल का कब्जा है.

गिल ने सीजन का तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 215 के स्ट्राइक रेट से 129 रनों की पारी खेली.
(फोटो: IPL)
इसके साथ ही गिल एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इसके बाद ये रिटायर्ड हर्ट हो गए और राशिद खान को बल्लेबाजी पर लाया गया.
मुंबई के गेंदबाजों ने एलिमिनेटर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 81 रनों से टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन आज के मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)