ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023 PBKS v SRH: शिखर धवन ने ठोके 99 रन, हैदराबाद को 144 रनों का लक्ष्य

IPL 2023: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाज के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाज और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहली पारी के बाद ये टीम के लिए सही साबित होता दिख रहा है.

शिखर धवन की पंजाब किंग्स ने 20 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद को 144 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग का शिखर धवन को छोड़ पंजाब के किसी बैटर के पास कोई जवाब नहीं था. शिखर ने 99 रनों की पारी खेली. देखिए इस पारी के हाइलाइट्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब किंग्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की पारी में कप्तान शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. प्रभसिमरन सिंह पहली ही गेंद पर आउट हो गए, तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट 1 रन बनाकर चलते बने. टीम का स्कोर 22 रन पर पहुंचा तो जीतेश शर्मा (4 रन) के रूप में तीसरा विकेट गिर गया.

सैम करन और शिखर धवन के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन सैम करन भी 22 रन से आगे नहीं बना सके और टीम के 63 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

इसके बाद टीम के खाते में 6 ही रन और जुड़े थे कि सिकंदर राजा (5 रन) भी आउट हो गए. अगले बल्लेबाज शाहरुख खान ने भी सिर्फ 4 रन का योगदान दिया. हरप्रीत बरार ने एक रन बनाया तो राहुल चहर और नेथन एलिस खाता भी नहीं खोल पाए. अकेले शिखर धवन आखिर तक संघर्ष करते रहे. शिखर ओपनिंग से आखिरी गेंद तक नाबाद रहे. उन्होंने 66 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली.

हैदराबाद की तरफ से मयंक मार्कंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उमरान मलिक को 3 और मैक्रो जैनसन को 2 विकेट मिले. भुवनेश्वर भी एक विकेट निकालने में कामयाब रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×