ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉस बटलर शतक से चूके, लेकिन RR ने खड़ा किया रनों का 'पहाड़', SRH के लिए चुनौती

RR vs SRH IPL 2023 | राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिली. राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह में पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए.

इस बड़े स्कोर के पीछे जॉस बटलर की कड़ी मेहनत रही. उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में 95 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेलकर बटलर का साथ दिया. मैच जीतने के लिए हैदराबाद को अब 215 रनों की जरूरत है, लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन देखते हुए ऑरेंज आर्मी के लिए ये बड़ी चुनौती लग रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉस बटलर शतक से चूके

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. पहली पारी खत्म होने के बाद राजस्थान ने जिस तरह से बड़ा स्कोर खड़ा किया उससे लग रहा है कि फैसला सही रहा.

ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. हालांकि, जायसवान 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बटलर ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने 95 रनों की पारी खेली. बटलर शतक से चूक गए, लेकिन टीम के लिए अपना काम कर गए.

कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. राजस्थान की टीम अंक तालिका में फिलहाल चौथे नंबर पर है, दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×