हैदराबाद के राजीव गांधी के स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने 17.1 ओवर में हासिल कर लिया.
हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने शानदार पारी खेली. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन अकेले लड़ते हुए दिखाई दिए. उन्होंने अकेले अपनी टीम के लिए 99 रन बनाए और बाकी पूरी टीम मिलकर सिर्फ 38 रन ही बना सकी. देखिए इस मैच के हाइलाइट्स
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पारी की शुरुआत सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई, फिर हैरी ब्रूक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मयंक अग्रवार भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 21 रन के नीजि स्कोर पर राहुल चहर के शिकार हो गए.
हालांकि, इसके बाद हैदराबाद का कोई और विकेट नहीं गिरा. राहुल त्रिपाठी 74 रन बनाकर तो कप्तान एडन मारकरम 37 रन बनाकर नाबाद रहे. ये हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है.
पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की पारी में कप्तान शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. प्रभसिमरन सिंह पहली ही गेंद पर आउट हो गए, तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट 1 रन बनाकर चलते बने. टीम का स्कोर 22 रन पर पहुंचा तो जीतेश शर्मा (4 रन) के रूप में तीसरा विकेट गिर गया.
सैम करन और शिखर धवन के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन सैम करन भी 22 रन से आगे नहीं बना सके और टीम के 63 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद टीम के खाते में 6 ही रन और जुड़े थे कि सिकंदर राजा (5 रन) भी आउट हो गए. अगले बल्लेबाज शाहरुख खान ने भी सिर्फ 4 रन का योगदान दिया. हरप्रीत बरार ने एक रन बनाया तो राहुल चहर और नेथन एलिस खाता भी नहीं खोल पाए. अकेले शिखर धवन आखिर तक संघर्ष करते रहे. शिखर ओपनिंग से आखिरी गेंद तक नाबाद रहे. उन्होंने 66 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली.
हैदराबाद की तरफ से मयंक मार्कंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उमरान मलिक को 3 और मैक्रो जैनसन को 2 विकेट मिले. भुवनेश्वर भी एक विकेट निकालने में कामयाब रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)