आईपीएल 21(IPL 21) को रोमांच का दूसरा नाम दे दिया जाए तो गलत नहीं होगा. 54 मैच हो जाने के बाद भी अब तक इस सीजन टॉप की 4 में से चौथे स्थान पर कौन सी टीम होगी ये सवाल कायम है.
8 अक्टूबर को आईपीएल 21 का 55 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला जाएगा जबकि जिस मैच पर सबकी निगाहें होंगी वो लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा जिसमें मुंबई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद(MI vs SRH) से भिड़ेगी. हैदराबद के लिए ये सिर्फ प्रतिष्ठा का मैच होगा लेकिन मुंबई के लिए ये प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी और सबसे कठिन रास्ता है.
क्या मुंबई पहुंचेगी चौथे स्थान पर ?
इस सीजन दिल्ली कैपिटल पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी दूसरे स्थान पर. यह तीनों ही टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. लेकिन साथ ही चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर होगी या मुंबई इंडियन ये अभी तक तय नहीं है. मुंबई फिलहाल छठे नंबर पर है जबकि कोलकाता चौथे नंबर पर.
हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ गई है. केकेआर ने राजस्थान को 7 अक्टूबर को खेले गए मैच में 86 रनों के बड़े अंतर से हराया दिया. लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी KKR की निगाहें मुंबई के मैच पर टिकी होंगी.
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी सारी ताकत झोंकनी होगी क्योंकि अगर अंको पर बात अटकी तो कोलकाता नेट रन रेट के मामले में बाजी मार जाएगी.
ऐसे में मुंबई को क्वालीफाई करने के लिए और नेट रन रेट में कोलकाता से आगे निकलने के लिए हैदराबाद को कम से कम 171 रनों से हराना होगा. यह इतना बड़ा अंतर है कि किसी भी टीम का T-20 में इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन है.
इतना ही नहीं यदि मुंबई को इस मैच में पहले गेंदबाजी करनी पड़ गई तो टीम इसी से प्ले ऑफ से बाहर हो जाएगी क्योंकि पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई नेट रन रेट के मामले में कोलकाता को नहीं पछाड़ सकती. यानी कि इस मैच का टॉस भी बड़ा रोमांचक होगा.
लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसीलिए जब तक आखिरी गेंद फेंक न दी जाए तब तक इस खेल में फैसला नहीं सुनाया जा सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)