आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) की ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. इस बीच इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का दूसरे दिन जलवा देखने को मिला.
लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. इसके साथ ही लियाम लिविंगस्टोन सबसे महंगे ओवरसीज यानी विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें अब तक भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का खिताब ईशान किशन को मिला है. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रूपए में खरीदा है.
अब तक अनसोल्ड रहे यह खिलाड़ी
जिन विदेशी खिलाड़ियों को अब तक किसी टीम ने नहीं खरीदा है, उनमें आदिल राशिद -गेंदबाज, इमरान ताहिर- गेंदबाज, जेम्स नीशम - ऑलराउंडर, डेविड मलान- बल्लेबाज, इयोन मॉर्गन - बल्लेबाजी, जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
वहीं अगर भारतीय अनसोल्ड प्लेयर्स की बात करें, तो उनमें सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय खिलाडियों में ईशान किशन के बाद दीपक चाहर ऑक्शन में सबसे महंगे बिके. उन्हें हैदराबाद के साथ बड़ी लड़ाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.
दूसरे दिन इन खिलाड़ियों को खरीदा गया
लियाम लिविंग्सटोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा. खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा. वहीं कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ ने 90 लाख में खरीदा. जबकि शिवम दुबे को CSK ने 4 करोड़ में खरीदा.
मार्को जेसन को SRH ने 4.20 करोड़ में खरीदा. ओडिन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ में खरीदा. जयंत यादव को गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़ में खरीदा. वहीं मंदीप सिंह को DC ने 1.10 करोड़ में खरीदा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)