ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK Vs MI: लगातार सातवीं बार IPL के पहले मैच में हारी है मुंबई

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को माना जाता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को माना जाता है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने चार खिताब जीते हैं. रविवार से शुरू हुए लीग के 13वें सीजन में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी मुंबई को हालांकि असफल शुरुआत मिली और चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे पांच विकेट से हरा दिया. ये मुंबई के लिए कोई नई बात नहीं है, बल्कि लगातार सातवीं बार है कि सीजन के पहले मैच में मुंबई को हार मिली हो. सात में से दो बार तो उसे चेन्नई ने ही हराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2013 से यह सिलसिला शुरू हुआ और 2020 तक बदस्तूर जारी है. 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई को उसके पहले मैच में दो रनों से हराया था. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 41 रनों से हराया था. 2015 में भी कोलकाता के हाथों मुंबई सात विकेट से हारी थी.

2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने मुंबई पर नौ विकेट से जीत हासिल की थी. अगले साल भी सुपरजाएंट्स ने सात विकेट से मुंबई को हराया था. 2018 में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को एक विकेट से मात दी और 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने रोहित की कप्तानी वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया.

2020 में भी कहानी नहीं बदली. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने फिर मुंबई को सीजन की शुरुआत जीत से नहीं करने दी.

हालांकि, ये नहीं भूलना चाहिए की इन सात साल में ही मुंबई ने चार खिताब जीते हैं. वह पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी और फिर 2015, 2017, 2019 में भी आईपीएल जीती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×