ADVERTISEMENTREMOVE AD

CLAT 2024 Registration: क्लैट परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट कल

CLAT 2024 Registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाते हुए 10 नवंबर 2023 की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CLAT 2024 Registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाते हुए 10 नवंबर 2023 की थी, जो कि समाप्त होने वाली हैं ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लैट एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया हैं, वें आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर 10 नवंबर 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CLAT Registration 2024: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, CLAT 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

CLAT 2024 Exam Date: दिसंबर में एग्जाम

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. CLAT 2024 का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाना है.

CLAT 2024 एग्जाम पैटर्न

CLAT 2024 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे. अनुभागों में कानूनी योग्यता के साथ-साथ अंग्रेजी, गणित, लॉजिकल रिजनिंग, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स शामिल हैं. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारीर नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपये लागू है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×