ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT-IIM पर नहीं कोरोना महामारी का असर, 100 फीसदी तक प्लेसमेंट 

पहली बार छात्रों ने घर बैठकर वर्चुअल तरीके से दिए इंटरव्यू, मिले लाखों के ऑफर

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी के चलते नौकरियों का बुरा हाल है. लाखों लोगों की नौकरियां गईं और अब भी ये सिलसिला जारी है. लेकिन देश के आईआईटी और आईआईएम में होने वाले प्लेसमेंट्स पर कोरोना महामारी का कोई असर नहीं दिख रहा है. यहां तक कि इनके प्लेसमेंट्स में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पहली बार कंपनियों ने वर्चुअल तरीके से प्लेसमेंट किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन आईआईएम में 100 फीसदी प्लेसमेंट

आईआईएम कोलकाता ने दावा किया है कि उनकी समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट 100 फीसदी हुई है. ये समर इंटर्नशिप प्रोग्राम पहली बार वर्चुअली हुआ. सभी छात्रों ने अपनी होम लोकेशन से ही कंपनियों के साथ बातचीत की और इंटरव्यू दिया. ये प्री-प्लेसमेंट 2022 की क्लास के लिए हुए हैं.

इसके अलावा आईआईएम लखनऊ में भी वर्चुअल तरीके से 100 फीसदी समर प्लेसमेंट हुआ है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईएम लखनऊ ने अपने फ्लैगशिप पीजीपी प्रोग्राम और 17वें पीजीपी-एबीएम बैच के लिए ये 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल किया है. साथ ही यहां करीब ढ़ाई लाख प्रति महीने का सबसे ज्यादा ऑफर मिला है. जो एवरेज 1.1 लाख के ऑफर से काफी ज्यादा है.

आईआईएम कोझिकोड ने भी इसी तरह अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 24वें बैच के लिए 100 फीसदी प्लेसमेंट किया था. बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में ऑफर्स लगभग दोगुने हो गए.

0

आईआईटी में शानदार प्लेसमेंट्स

अब अगर आईआईटी की बात करें तो आईआईटी मद्रास में पिछले साल के मुकाबले इस साल प्री-प्लेसमेंट ज्यादा हुआ है. बताया गया है कि पिछले साल 170 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले थे, जो इस साल बढ़कर 182 हो गए हैं. आईआईटी मद्रास ने बताया है कि इस साल पीपीओ में बढ़ोतरी की वजह स्टूडेंट्स का इंटर्नशिप के दौरान किया गया शानदार प्रदर्शन है. प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रुमेंट्स, क्वालकॉम और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

कोरोना महामारी के दौर में प्लेसमेंट को लेकर आईआईटी पटना ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का ओवरऑल प्लेसमेंट परसेंटेज इस बार 83.51 रहा है. जो पिछले साल के मुकाबले करीब 12 फीसदी ज्यादा है. इस साल करीब 111 से ज्यादा कंपनियों ने कैंपस में करीब 200 से ज्यादा नौकरियां दीं हैं. ज्यादातर कंपनियां मल्टीनेशनल हैं. जैसे- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गोल्डमैन सैच्स...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआईटी पटना के प्लेसमेंट ऑफिसर कृपा शंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के इस दौर में भारतीय और मल्टीनेशनल कंपनियों के जॉब ऑफर को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने बताया कि इस बार इंटरनेशन कंपनियों ने ऑफर के मामले में पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले साल सबसे ज्यादा पैकेज 38 लाख का पैकेज दिया गया था, लेकिन इस साल 59 लाख के पैकेज ऑफर किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×