ADVERTISEMENTREMOVE AD

IITs, ISB के प्लेसमेंट पर इकनॉमिक स्लोडाउन का असर नहीं,पूरा ब्योरा

ISB में पहले दिन 1383 छात्रों को जॉब ऑफर मिला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की अर्थव्यवस्था पिछले 5 साल के सबसे बुरे दौर का सामना कर रही है. फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 5% से घटकर 4.5% पर आ गई है. इकनॉमिक स्लोडाउन के साथ ही साथ रोजगार संकट भी बड़ी समस्या है. इसके बावजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) में इकनॉमिक स्लोडाउन का असर देखने को नहीं मिला है. प्लेसमेंट सीजन के शुरुआती दिनों से ही जबरदस्त जॉब ऑफर्स देखने को मिले. IIT ने प्लेसमेंट के पहले दो दिनों में अकेले 4000 से ज्यादा जॉब ऑफर दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (हैदराबाद और मोहाली)

  • ISB में पहले दिन 1383 छात्रों को जॉब ऑफर मिला. जबकि पिछले साल पहले दिन 1194 छात्रों को जॉब ऑफर मिला था
  • पहले दिन जॉब ऑफर में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसमें 85 फीसदी बीटेक के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ.
  • हैदराबाद और मोहली ISB के छात्रों के पास जॉब एक्सपीरियंस है, ऐसे में इन छात्रों को अपनी पहले वाली सैलेरी की तुलना में 124 फीसदी ज्यादा का ऑफर मिला है.
  • इंस्टीट्यूट के मुताबिक, छात्रों को एवरेज एनुअल पैकेज 26 लाख रुपये है
  • इस साल आईएसबी से कुल 231 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को हायर किया. इनमें से 65 कंपनियां पहली बार कैंपस में आईं. Google, Amazon, Electronic Arts, Flipkart, Microsoft, Ola, Uber, Zomato समेत कई कंपनियों ने ISB के छात्रों को हायर किया.

IIT बॉम्बे

  • माइक्रोसॉफ्ट लगातार तीसरे साल IIT बॉम्बे में सबसे ज्यादा पैकेज देने वाली कंपनी रही. सॉफ्टवेयर छात्रों को कई तरह के बोनस के साथ लगभग 1.50 करोड़ रुपये के ऑफर दिए गए.
  • उबर ने अमेरिका में जॉब प्रोफाइल के लिए 143,000 डॉलर (लगभग 1.02 करोड़ रुपये) के पैकेज की पेशकश की.
  • वहीं डॉमेस्टिक ऑफर में सबसे ज्यादा Qualcomm ने 32.59 लाख, Google ने 32 लाख और Goldman Sachs ने 31.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफिर किया.

IIT मद्रास

  • IIT मद्रास ने प्लेसमेंट के पहले दिन 102 जॉब ऑफर दिए. जबकि पिछले साल यहां पहले दिन 85 छात्रों को जॉब ऑफर मिला था.
  • IIT मद्रास में 102 जॉब ऑफर्स में सबसे बड़े रिक्रूटर्स माइक्रोसॉफ्ट (20), गोल्डमैन (11) और क्वालकॉम (9) शामिल हैं.
  • Microsoft, Uber, Salesforce और Cohesity की ओर से चार छात्रों अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिला.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT दिल्ली

  • IIT दिल्ली में इस साल प्लेसमेंट के पहले दिन सबसे ज्यादा ऑफर मिले.
  • 244 छात्रों को जॉब ऑफर मिला, जिसमें से चार इंटरनेशनल ऑफर थे.
  • चार इंटरनेशनल ऑफर में से दो Microsoft, एक Uber और एक Squarepoint सिंगापुर की ओर से मिला
  • इस प्लेसमेंट सीजन में करीब 400 कंपनियां 600 से ज्यादा प्रोफाइल के लिए जॉब ऑफर कर रही हैं, इसके अलावा 175 छात्रों को पूर्व-प्लेसमेंट ऑफर दिए गए
  • Microsoft की ओर से सबसे ज्यादा 30 सॉफ्टवेयर छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए गए
  • Intel ने छात्रों को 27 डॉमेस्टिक ऑफर दिए, जबकि क्वालकॉम और गोल्डमैन ने 16 और 12 ऑफर दिए

IIT रुड़की

  • 2018 में यहां पहले दिन 322 छात्रों नौकरियों की पेशकश की गई थी, जबकि इस साल कुल 363 छात्रों को नौकरियों की पेशकश के साथ प्लेसमेंट सीजन का उद्घाटन हुआ.
  • IIT रुड़की के तीन छात्रों को एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी से सालाना 1.54 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला. ये IIT रुड़की का अभी तक का रिकॉर्ड लेवल है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT हैदराबाद

  • IIT हैदराबाद में प्लेसमेंट सीजन के पहले 15 कंपनियों ने 53 जॉब ऑफर दिए. इनमें छह इंटरनेशनल ऑफर शामिल हैं.
  • Microsoft ने कुल 17, गोल्डमैन ने 3 ऑफर दिए.
  • यहां कुल 224 कंपनियों ने प्लेसमेंट के पहले चरण के लिए रजिस्टर किया है, जबकि पिछले साल सिर्फ 150 कंपनियां थी.
  • BookMyShow, Jaguar, Bajaj Auto जैसी कंपनियां पहली बार IIT हैदराबाद में प्लेसमेंट के लिए आईं.

आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास और आईआईटी खड़गपुर समेत कई इंस्टीट्यूट में माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे बड़ा सालाना पैकेज ऑफर किया. इसके बाद semiconductor और Qualcomm जैसी कंपनियों का नाम आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×