रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से NTPC( नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज) की एग्जाम डेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी 2019 की भर्ती परीक्षा के साथ एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे, यह भी जानना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी एनपीटीसी 2019 के एडमिट कार्ड को बहुत जल्द बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है और एडमिट कार्ड फरवरी तक जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के एक सप्ताह के भीतर ही भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.
RRB NTPC 2019 की एग्जाम डेट की ताजा अपडेट
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘’रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एक नई परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी के लिए टेंडर निकालेगा. एक बार परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी का चयन हो जाने के बाद, हम एनटीपीसी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेंगे.’’
बीते महीने बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि यह टेंडर को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि रेलवे ने इसे अभी तक जारी नहीं किया है. टेंडर निकलने के बाद एजेंसियों को 15 दिन का समय अप्लाई करने के लिए मिलता है. एजेंसी के चयन के बाद रेलवे अपकमिंग एग्जाम का आयोजन करता है. फिलहाल आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा जनवरी के अंत या फरवरी में होने की संभावना जताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)