आरआरबी एनटीपीसी 2019 के आवेदन को करीब 8 महीने का वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की नई जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख से जुड़ी जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नहीं दी गई है.
आम तौर पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों के आवेदन लेने के बाद उनसे अपने साइन और फोटोग्राफ को मोडिफाई करने के लिए कहता है. हालांकि अभी तक एनटीपीसी उम्मीदवारों को इस तरह की जानकारी रेलवे बोर्ड की ओर से नहीं मिली है.
आरआरबी एनटीपीसी 2019 लेटेस्ट अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही इस परीक्षा का आयोजन करेगा. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 के होने से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी. आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
रेलवे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से भी ज्यादा आवेदन इस साल फरवरी में मिले थे. माना जा रहा था कि आरआरबी सितंबर में इस परीक्षा का आयोजन कर सकता है. हालांकि 14 अक्टूबर को आरआरबी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा टलने की बात कही थी. फिलहाल एनटीपीसी परीक्षा टलने को लेकर आरआरबी की ओर से कोई भी कारण नहीं बताया गया है.
उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर जाने समय उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट होना जरूरी होगा, जिस पर उम्मीदवार की फोटो लगी हो. इसके अलावा एक आईडी कार्ड जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड भी होना जरूरी है. उम्मीदवार अपने साथ पेन लेकर एग्जाम हॉल जा सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा के लिए एक रंगीन फोटोग्राफ होना भी अनिवार्य है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)