उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Result 2019) ने यूपी पुलिस के 49568 पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपने नतीजे uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा में 1,23,921 उम्मीदवारों को पास किया गया है. अब पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जो उम्मीदवार डीवी और पीएसटी के नियमों पर खरा उतरेगा उसे पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन नवंबर 2018 में लिए गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर थी. 27 और 28 जनवरी 2019 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. 2 फरवरी को इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी.
जानिए कितने KM की लगानी होगी दौड़
जो अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण में पास होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा केवल क्लालिफाई करनी होगी, इसके अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे.
इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी. जो उम्मीदवार इस तय समयसीमा में दौड़ नहीं पूरी कर पाएंगे, वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेंगे.
यूपी पुलिस 2019 का अंतिम रिजल्ट
पुलिस भर्ती परीक्षा 2019 के लिए दौड़ नवंबर या दिसंबर महीने में पूरी कर ली जाएगी. जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में यूपी पुलिस का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
कट-ऑफ (Cut Off)
अनारक्षित श्रेणी के लिए 185.3465, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 172.3272, अनुसूचित जाति के लिए 145.3909 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 114.1932 कटआफ अंक निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों, सभी महिला उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा.
शारीरिक मानक
पुरुषों के लिए: ऊंचाई: सामान्य/ अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी है. अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी अनिवार्य है.
सीना: सामान्य/ अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम सीने का माप 79 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 84 सेमी फुलाने पर होना चाहिए. अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम सीने का माप 77 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 82 सेमी फुलाने पर होना अनिवार्य है. न्यूनतन 5 सेमी सीने का फुलाव होना चाहिए.
महिलाओं के लिए- ऊंचाई: सामान्य/ अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों की महिला अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए. अनुसूचित जनजातियों के महिला अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होना जरुरी है. महिला अभ्यर्थी का वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)