#10YearChallange के बाद अब बीजेपी सरकार ने भी सोशल मीडिया पर अपना #5YearChallange अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत बीजेपी तस्वीरों के जरिए यूपीए सरकार पर हमला बोल रही है.
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से मोदी सरकार से पहले की योजनाओं का जिक्र किया है और मोदी सरकार में उन कामों की मौजूदा स्थिति को दिखाया है.
बीजेपी ने पिछली सरकार से अपने कामों की तुलना करते हुए कई ट्वीट किए. बीजेपी ने अपने इस #5YearChallange अभियान के तहत ट्वीट करते हुए लिखा, ''2018 में गैस कनेक्शन कवरेज बढ़कर 90 फीसदी हो गया, जो 2014 तक मात्र फीसदी था.”
ग्रामीण स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए बीजेपी ने लिखा, “2014 तक भारत में केवल 38 फीसदी लोगों तक शौचालयों की पहुंच थी, जो 2018 में 95 फीसदी तक पहुंची”
बैंकिंग क्षेत्र में अपनी कामयाबी को गिनवाते हुए बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “साल 2014 तक भारत के सिर्फ 50 फीसदी घरों के पास बैंक खाता था. 2018 तक लगभग हर घर को बैंक खातों से जोड़ा दिया गया है.”
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी #5YearChallange के साथ ट्वीट किया. गोयल ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए मोदी सरकार के कामों की जमकर सराहना की.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मोदी सरकार के नेतृत्व में हमने तकरीबन 100 फीसदी घरों में बिजली पहुंचाई है.”
बीजेपी के #5YearChallange अभियान की लोगों ने जमकर आलोचनाएं भी की है. मशहूर कॉमेडियन कुणाल कुमारा ने बीजेपी के ट्वीट पर तंज करते हुए आडवाणी की तस्वीर के साथ लिखा, “रिश्तों के भी रूप बदलते हैं.”
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 10 Year Challenge के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. थरूर ने ट्विटर पर राम मंदिर के पत्थर की तस्वीर लगाई है, और बताया है कि मंदिर जैसा कल था, वैसा ही आज है. एक दूसरी तस्वीर में थरूर ने 2019 के बीजेपी हेडक्वार्टर की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिखाया कि बीजेपी ने हेडक्वार्टर तो बना लिया, लेकिन राम मंदिर नहीं.
कांग्रेस कार्यकर्ता हसीबा ने बीजेपी के #5YearChallange पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि राफेल की कीमत साल 2014 में 526 करोड़ थी और 2019 में 1680 करोड़ हो गई.
बता दें कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर #10YearChallenge के तहत लोग अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे. अब बीजेपी ने चुनावी माहौल को देखते हुए अपना #5YearChallenge अभियान शुरू किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)