ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valentine डे पर बीजेपी के दिग्गजों पर कांग्रेस का चुटीला हमला

कांग्रेस ने अपनी विपक्षी पार्टी बीजेपी को वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में बधाई दी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरी दुनिया आज Valentine Day के नशे में डूबी है. प्यार करने वाले एक दूसरे को बधाइयां और गिफ्ट दे रहे हैं. इस प्यार के त्योहार से राजनीति के गलियारे भी सूने नहीं रहे. कांग्रेस ने अपनी विपक्षी पार्टी बीजेपी को वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में बधाई दी है. कांग्रेस पार्टी के ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ कई नेताओं के कार्टून पोस्ट किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैलेंटाइन डे के मौके पर कांग्रेस, बीजेपी को खास तोहफा देती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी, निर्मला सीतारमन समेत कई बीजेपी के नाताओं को प्यार से निशाने पर लिया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि

क्या आप सेमी हाई स्पीड ट्रेन हैं ? क्योंकि मेरे दिमाग में तो आप दोगुनी रफ्तार से दौड़ रहे हैं.  
0

पीएम नरेंद्र मोदी का कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि

क्या आप अनिल अंबानी है? क्योंकि मैं आपका चौकीदार बनना चाहता हूं 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को भी घेरते हुए नजर आई. कांग्रस पार्टी की ओर से पोस्ट किए गए इस कार्टून में निर्मला सीतारमण के मुंह पर पट्टी बंधी है.और कैप्शन में लिखा गया है कुछ न कहो, कुछ भी न कहो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कार्टून पोस्ट किया गया है और लिखा गया है कि

आज से तुम्हारा नाम ‘मेरी’ है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी क्रांग्रेस ने आड़े हाथों लिया.

क्या आप MLA हैं?  क्योंकि मुझे आपके साथ खरीद फरोख्त करना पसंद आएगा.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी का भी कार्टून पोस्ट किया गया है.इस पोस्ट में उनकी डिग्री के ऊपर फिर एक बार सवाल उठाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी की चुटकी लेते नजर आए. सोलहवीं लोकसभा के कार्यकाल के आखरी दिन मोदी भी राहुल को आड़े हाथ लेते नजर आए. बीजेपी के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिसमें मोदी सदंन में राहुल को घेरते नजर आए हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी बोल रहे हैं कि

मैं पहली बार इस सदन में आया तो कई चीजें मेरे लिए नई थीं. पहली बार मुझे पता चला कि गले मिलना और गले पड़ने में क्या अंतर है, पहली बार मैंने आंखों की गुस्ताखियां भी देखीं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि हम कभी सुनते थे कि 'भूंकप' आएगा, लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया और कोई 'भूंकप' नहीं आया. उन्होंने कहा कि कभी यहां हवाई जहाज उड़े. बड़े-बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए, लेकिन लोकतंत्र की ऊंचाई है कि भूकंप को भी पचा गया और कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें