ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजयवर्गीय के बेटे ने अफसर पर चलाया बल्ला,लोग बोले-जाकर IPL खेल लो

इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का एक सरकारी अफसर को बल्ले से पीटने का वीडिया वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ जमकर आलोचना हो रही है. आकाश विजयवर्गीय की इस हरकत को सोशल मीडिया यूजर मॉब वॉयलेंस का नाम दे रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स खिंचाई करते हुए बीसीसीआई से आकाश को आईपीएल में लेने की भी बात कहे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, विधायक साहब के बेटे आकाश विजयवर्गीय वीडियो में बैट लेकर एक अफसर की धुनाई करते दिख रहे हैं. नगर निगम की टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. इसी बीच आकाश की एक अफसर के साथ बहस हुई, जिसके बाद विधायक ने आपा खो दिया और क्रिकेट बैट लेकर अधिकारी पर धावा बोल दिया. फिलहाल,पुलिस ने केस दर्ज करके आकाश को गिरफ्तार कर लिया है.

यहां देखिए आकाश विजयवर्गीय का अधिकारी की पिटाई का वीडियो

‘लड़के ने अच्छा शॉट खेला’

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, इस लड़के पर गर्व है. अच्छा शॉट खेला. बीसीसीआई को अगले आईपीएल मैच के लिए उसे देखना चाहिए. अब अतिक्रमण विरोधी अधिकारी यहां आने की हिम्मत नहीं करेंगे.

ट्विटर यूजर प्रशांत कनौजिया ने लिखा, “लगता है पापा इनके IPL की टीम में सेटिंग नहीं करवा पाए लौंडा सड़क को पिच और इंसानों को गेंद समझ रहा है.”

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “इंडिया वर्ल्ड कप में इतना अच्छा खेल रहा है. अब क्या देश का युवा उसको सेलिब्रेट भी न करें.”

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 26 जून को दिल्ली में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस पर एक यूजर ने लिखा, “सर, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की सुपर परफॉरमेंस के बारे में वेंकैया नायडू जी को विस्तार से बताइए.

एक यूजर ने लिखा, “विधायक बनने के लिए क्राइटेरिया रख देना चाहिए कि ऐसे लोगों अब कभी विधायक या सांसद नहीं बनने देना चाहिए.”

“ऐसी चार्जशीट तैयार करों, जिसमें उसे अगले 6 महीने तक जमानत न मिले. ”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“अपनी ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारी कम से कम "हराम का" नहीं खाते हैं जैसा कि आप करते हैं. मॉब लिंचिंग, लोगों को पीटना भारत के लिए नया विकास है.”

आकाश के समर्थन में भी बोले यूजर

एक यूजर ने आकाश विजयवर्गीय का समर्थन करते हुए कहा, “अधिकारी ने पहले महिला के साथ दुर्व्यवहार क्यों किया. आकाश विजयवर्गीय जैसे विधायकों पर गर्व है. अधिकारियों को उनके स्थान पर रखा जाना चाहिए.”

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि विजयवर्गीय के बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि जनादेश अब बीजेपी के सर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×