ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng: एक गलत फैसला जो पड़ा भारी, धोनी और अंपायर हुए ट्रोल

धोनी और अंपायर अलीम डार सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 जून को वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और भारत के मैच के दौरान एक डीआरएस को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स धोनी और अंपायर अलीम डार को ट्रोल करने लगे. जेसन रॉय के खिलाफ कैच की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया था. धोनी रिव्यू लेने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन कोहली उत्सुक दिख रहे थे. आखिरकार जेसन रॉय के आउट होने के बाद भी रिव्यू नहीं लिया गया, इसके लिए सोशल मीडिया पर धोनी और डार यूजर्स के निशाने पर आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन 11वें ओवर में एक रिव्यू नहीं लेना भारटीय टीम को भारी पड़ा और इसके बाद जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने रनों की बौछार कर दी.

हार्दिक पांड्या की शॉर्ट गेंद को फाइन लेग की तरफ खेलने में जेसन रॉय नाकाम रहे और धोनी ने लेग साइड में गेंद को पकड़ लिया. भारतीय टीम ने कैच की अपील की, लेकिन अंपायर ने वाइड गेंद करार दे दिया. हालांकि, भारतीय टीम ने DRS नहीं लिया, लेकिन री-प्ले में दिखा की गेंद, रॉय के ग्ल्व्स से लगकर गई. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अंपायर और धोनी को ट्रोल करने लगे.

एक यूजर ने लिखा, “धोनी को इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद संन्यास ले लेना चाहिए.. या उन्हें ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए.”

देखिए दूसरे ट्वीट्स के कमेंट...

अलीम डार के गलत फैसले से पाकिस्तानी फैंस भी बेहद खफा दिखे, क्योंकि इस मैच में उनकी नजरें भी टिकी हैं. इस मैच के नतीजे का असर पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×