ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी के लिए इमोशनल इंडिया-लता ने की स्पेशल अपील, बच्चन ने दी सलाह

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंडिया को 18 रनों से मात दी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार से इंडियन फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं. बुधवार, 10 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया. इस हार से क्रिकेटर्स समेत पूरा देश निराश है, लेकिन फिर भी फैंस अपनी टीम के साथ खड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर टीम इंडिया के लिए सपोर्ट उमड़ पड़ा है. हार के बावजूद फैंस अपनी टीम और ‘फेवरेट कैप्टन’ धोनी के साथ खड़े हैं.

अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर, प्रणय रॉय जैसे सेलिब्रिटीज समेत फैंस ने टीम का साथ दिया है.

लता मंगेशकर ने धोनी से रिटायर न होने का निवेदन करते हुए लिखा,

‘नमस्कार धोनी जी, आज कल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरुरत है और ये मेरा भी निवेदन है कि रिटायरमेंट का विचार आप मन में मत लाइए.’
लता मंगेशकर ने गुलजार साहब का क्रिकेट पर लिखा एक गाना भी टीम इंडिया को समर्पित किया.

महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘कल रात की हार का दुख है! लेकिन ये समय भी पास हो जाएगा और अच्छा रिजल्ट जल्द आएगा.’

जर्नलिस्ट प्रणय रॉय ने लिखा कि धोनी बेस्ट क्रिकेटर, लीडर और इंसान हैं. उनके जाने का समय अभी नहीं आया है, उन्हें अभी भी बहुत योगदान देना है.

धोनी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी तो की, लेकिन मैच जिता नहीं सके.

जहां एक समय ऐसा था जब टीम को हार के बाद फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ता था, वहीं इस बार टीम को फैंस का पूरा साथ मिला है. जब मीडिया ने मैच में हार के ‘विलेन’ को ढूंढने की कोशिश की, तो भी फैंस ने टीम इंडिया का बचाव किया. फैंस ने लिखा कि, ‘चाहे जो हो जाए, वो टीम इंडिया का समर्थन करते रहेंगे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘धोनी हमेशा रहेंगे कैप्टन...’

पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि ये वर्ल्ड कप धोनी का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. वहीं सेमीफाइनल में हार के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं वाकई धोनी रिटायर तो नहीं हो रहे हैं. धोनी या टीम की तरफ से हालांकि ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी फैंस ने ट्विटर पर #DhoniDontRetire हैशटैग के साथ उनसे सन्यास नहीं लेने का निवेदन किया है.

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप औ चैंपियंस ट्रॉफी में जीती है. फैंस ने धोनी को इन सभी यादों के लिए शुक्रिया कहा. फैंस ने लिखा कि टीम इंडिया के कप्तान हमेशा वही रहेंगे.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सफर के बाद विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या समेत कई क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×