ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक का ‘नाटक’ देख बोर हुए लोग, सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन

देखिए कर्नाटक मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स क्या-क्या बातें कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में करीब दो हफ्तों से सियासी नाटक चल रहा है. 18 जुलाई को विश्वास मत पर बहस शुरू हो गई है, लेकिन वोटिंग पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार अपने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश कर रही है, तो विपक्षी पार्टी बीजेपी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर बहुमत साबित करने पर दबाव बना रही है.

कर्नाटक का ये पूरा सियासी नाटक लगातार सुर्खियों में है. लेकिन कुछ लोग ये 'नाटक' देखकर परेशान हो चुके हैं और इसकी भड़ास वो ट्विटर पर ट्वीट करके निकाल रहे हैं. देखिए सोशल मीडिया पर यूजर्स कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर ने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राज्यपाल की सलाह के बावजूद ये सबकुछ देखना शर्म की बात है. उदारवादी लोग इसका मजा ले रहे हैं, वो चुप हैं लेकिन लोकतंत्र खतरे में है.

एक यूजर ने लिखा, “दुनिया का सबसे बड़ा ड्रामा. कर्नाटक विधानसभा फिर दोपहर 3 बजे तक स्थगित. क्या हम मूर्ख हैं, जो रोज आपकी सरकार गिरने का इंतजार करें? कर्नाटक आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है. अगर आपके पास बहुमत नहीं है, तो मान लो.”

0

एक यूजर ने पूछा, “बीजेपी और कांग्रेस हाथ क्यों नहीं मिला लेते और कुमारस्वामी पर भरोसा करने के बजाय एक स्थिर सरकार बना लेते?”

यूजर्स ने मीम्स और कार्टून शेयर करके भी लिए मजे...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ यूजर्स बोर हो चुके हैं...

कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट के लिए मांगा 22 जुलाई तक का वक्त

विधानसभा स्पीकर के पूछने पर सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि वो सोमवार 22 जुलाई तक फ्लोर टेस्ट कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "क्योंकि विधायक किसी काम से बिजी हैं, इसलिए हम फ्लोर टेस्ट सोमवार तक कर सकते हैं." इस बीच, बीजेपी ने कहा कि अगर फिर से देरी हुई तो फ्लोर टेस्ट अपनी उपयोगिता खो देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×