नेशनल काॅन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राहुल और प्रियंका गांधी पर (OROP) 'ओनली राहुल ओनली प्रियंका' वाली टिप्पणी का जवाब दिया है. उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को किए अपने इस ट्वीट में कहा कि देश ओडोमॉस (ODOMOS) से बहुत परेशान है.
प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसते हुए OROP की नई परिभाषा गढ़ दी. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सोमवार को कहा, “हमारा ‘वन रैंक वन पेंशन’ सेना के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए है. उनका (कांग्रेस) ‘वन रैंक वन पेंशन’ गांधी और वाड्रा परिवार के लिए है.”
बीजेपी अध्यक्ष ने यह बयान प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव बनाये जाने के बाद दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी के राजनीति में प्रवेश पर इस तरह का बयान दिया हो.
अपने बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला हुए ट्रोल
Harison नाम के एक अकाउंट वाले व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'उरी' फिल्म का मशहूर डायलॉग दे मारा और कहा, "ऑडोमॉस सारे मच्छरों को मार देता है, डेंगू जैसे जानलेवा मच्छरों को भी. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी."
सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)