केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार देश में बढ़ती बेरोजगारी पर बयान देने के बाद सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. विपक्षी नेताओं के साथ-साथ आम लोग भी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गंगवार का कहना है कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, बल्कि नौकरियों के लिए काबिल उम्मीदवारों की तलाश में दिक्कत आती है. उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोग बढ़ती बेरोजगारी के लिए उल्टा सरकार को ही दोषी ठहरा रहे. साथ ही सरकार के एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के विधाक राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, “सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक से उठा नहीं पाई, तो जनता को नाकाबिल बता दिया. अगर समय रहते बेरोजगारी दूर करने के उपाय किए जाते, तो स्थिति कुछ और होती.”
“जब एजुकेशन सिस्टम 100 साल पुराना होगा तो योग्य कहा से होगा”
“....और राजनेताओं में मंत्री बनने के सारे गुण हैं?”
“हम आपसे जॉब मांग रहे हैं, भीख नहीं..”
संतोष गंगवार ने क्या कहा है?
बता दें देश में इस वक्त बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है. वहीं इकनॉमी की हालत भी जर्जर हो रही है. इस तिमाही में विकास दर पांच फीसदी रही, जो पिछले 6.5 सालों में सबसे कम थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)