ट्रोल्स को भर-भरकर जवाब देने के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक और ‘जवाबी कार्रवाई’ की है. हर गंभीर मामले के बीच में घुसकर ट्रोल करने वालों के लिए स्वरा का कमेंट सबक के तौर पर देखा जा सकता है. दरअसल, स्वरा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की से जुड़ी एक खबर को रीट्वीट कर लिखा था कि 'बेटी इन्हीं से बचाओ'. खबर थी कि पीड़ित लड़की को पुलिस ने वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है.
स्वरा के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर ट्रोल्स की एक फौज उनके पीछे पड़ गई. इस बीच एक ट्विटर यूजर ने सारी हदें पार करते हुए स्वरा पर भद्दी टिप्पणी की. स्वरा ने उस ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो हम यहां नहीं लिख सकते. स्वरा ने लिखा-
संदीप बलात्कार जैसे भयानक जुर्म का मजाक नहीं उड़ाते बेटा! माना तुम *%$# हो.. पर *%$# की भी मां होती है. वो भी महिला हैं.. उनको जहन में रखकर चुप रहो पगले!ट्विटर पर स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद फिर वो ट्रोल नहीं माना और एक के बाद 20 से ज्यादा रिप्लाई किए जिसमें से ज्यादातर उकसाने वाले और भद्दे थे.
इस ट्विटर यूजर की प्रोफाइल के बारे में बात करें तो वो लगातार पत्रकारों और दूसरी हस्तियों को ट्रोल करता नजर आ रहा है. ऐसे में स्वरा भास्कर के इस जोरदार के बाद शायद उसे कोई सबक मिले.
वैलेंटाइन डे पर ट्रोल्स को दिया था ‘भन्नाता’लव मैसेज
सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली स्वरा भास्कर को अक्सर ट्रोल्स अपने निशाने पर लेते रहते हैं. स्वरा भी इनको दमदार जवाब देती दिखती हैं. इसी साल वैलेंटाइंस डे पर स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स को लव मैसेज देने के लिए यूट्यूब वीडियो भी शेयर किया था.
इस वीडियो में उन्होंने खुद को बॉलीवुड की सबसे कम चहेती एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की सबसे नापंसद शख्सियत बताया था. साथ ही सोशल मीडिया के ट्रोल्स को 'चिंटू' का नाम दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)