ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉस्पिटल में डांस करती नर्स के बाद अटेंडेंट का वीडियो वायरल 

अस्पताल के अधीक्षक प्रोफेसर सीबी के मोहंती ने कहा है कि वह मामले को देख रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टिक-टॉक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब ओडिशा के कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में दो अटेंडेंट का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले मल्कानगिरी के एक अस्पताल के चार नर्सों ने अपने डांस और गाने का वीडियो टिकटॉक पर रिकॉर्ड किया था, जो वायरल हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल के अधीक्षक प्रोफेसर सीबी के मोहंती ने कहा है कि वह मामले को देख रहे हैं और दोषियों को सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा, "घटना मेरे संज्ञान में आई है और एक टीम वीडियो की जांच कर रही है. जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."

दोनों महिलाओं ने इस वीडियो को कथित रूप से अस्पताल के अस्थि रोग वार्ड में रिकॉर्ड किया है. दोनों को एक गाने की धुन पर नाचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पीछे कुछ मरीज भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रही एक अटेंडेंट ने कहा कि उसे नहीं पता था कि अस्पताल के वार्ड में उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड की जा रही हैं.

0

चारों नर्सों को नोटिस जारी, छुट्टी पर भेजा

इस बीच, मल्कानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल की चार नर्सों को जिला मजिस्ट्रेट की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद गुरुवार को छुट्टी पर जाने को कहा गया.

नर्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. वो टिकटॉक वीडियो में अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) के भीतर अपनी ड्रेस वर्दी में नाचते-गाते दिखती हैं. इस दौरान वो एक नवजात शिशु को हाथों में लिए भी दिखाई देती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×