ADVERTISEMENTREMOVE AD

चायवाले के बाद अब पाकिस्तान का ‘तरबूजवाला’ वायरल, ये है स्‍टोरी

जानिए कौन है पाकिस्तान का ये वायरल ‘तरबूजवाला’

Updated
वायरल
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आपको पाकिस्तान का वायरल चायवाला याद है? इस्लामाबाद में चाय बेचने वाले अरशद खान की तस्वीर एक पत्रकार ने खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. कुछ ही दिनों में वो इतनी वायरल हो गई कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत समेत कई देशों में लोग नीली आंखों वाले चायवाले के कायल हो गए थे.

कुछ उसी तरह अब पाकिस्तान का एक ‘तरबूजवाला’ इंटरनेट को दीवाना बना रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तरबूजवाले के नाम से एक लड़के की फोटो पहले पाकिस्तान और अब साउथ एशियाई देशों में खूब वायरल हो रही है. लोग इसके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. लेकिन कहानी में इस बार एक ट्विस्ट है.

0

तरबूज नहीं बेचता ये तरबूज वाला

दरअसल तरबूजवाला के नाम से पॉपुलर हो रहा ये लड़का सच में तरबूज नहीं बेचता. ये सच्चाई तब सामने आई, जब ये तस्वीर वायरल होकर लड़के के एक दोस्त तक पहुंची. उसने फेसबुक पर सफाई दी कि जिस तस्वीर को लोग तरबूजवाले की समझ कर शेयर कर रहे हैं, वो एक मेडिकल स्टूडेंट है.

Guys he is not a tarbooz wala😂😂😂😂😂😂😂actually he is my class mate and a future doctor😍 #lala #your #looks #MashaAllah Going to be the most famous personality all over social media😎😂😂

Posted by Muhammad Inshal on Tuesday, May 29, 2018

लड़के का असली नाम मोहम्मद अवैस है और वो जियाउद्दीन कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहा है. उसके दोस्त मोहम्मद इंशाल ने पोस्ट में लिखा कि ये कोई तरबूज वाला नहीं, बल्कि मेरा दोस्त है जो डॉक्टर बनने वाला है और अब सोशल मीडिया पर फेमस हो चुका है.

ये तरबूजवाला हो या न हो, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शायद इसे भी चायवाले की तरह अब मॉडलिंग के ऑफर तो आने ही लगेंगे!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×