करवा चौथ पर विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं खासतौर पर सोलह श्रंगार के साथ तैयार होती हैं. अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर दिखना चाहती हैं बेस्ट, तो ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये ब्यूटी टिप्स फॉलो कर आप दूसरों से अलग दिख सकती हैं.
करवा चौथ की रात शानदार दिखने के लिए ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोड्क्ट का इस्तेमाल करना न भूलें. यह त्योहार सीधे तौर पर महिलाओं के सौंदर्य से भी जुड़ा हुआ है. सभी महिलाएं सज-धजकर अपने पति की आरती उतारती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं.
कैसे करें मेकअप?
इस खास दिन के लिए आप अपनी त्वचा को साफ करके मॉइस्चराइजर लगाएं, तैलीय त्वचा वाली महिलाएं एस्ट्रीजंट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाउडर लगाएं. पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्की गीली स्पंज से पाउडर लगाएं. इससे चेहरे का लंबे समय तक निखार बना रहता है.
अगर आप फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहती हैं, तो केवल पानी वाले फाउंडेशन का ही प्रयोग करें और हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती हैं. फाउंडेशन जितना भी संभव है आपकी त्वचा की रंग से मेल का होना चाहिए. चेहरे पर प्राकृतिक आभा के लिए अच्छी तरह ब्लेंड करके गालों को ब्लशर से चमकाए.
आंखों का मेकअप
आंखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं. आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आईशैडो का प्रयोग करें. इसके बाद मस्कारा का प्रयोग करें, जिससे आंखों पर चमक आ जाएगी और मेकअप में भारीपन भी नहीं दिखेगा. मस्कारा को पहला कोट करने के बाद इसे सूखने दें और इसे ब्रश कर लें, इसके बाद दूसरा कोट लगाएं.
कैसे करें लिपस्टिक का चुनाव?
लिपस्टिक की सुंदरता के लिए घने गहरे रंगों का उपयोग न करें, क्योंकि चमकीली लाइट में यह ज्यादा गहरे दिखाई देते हैं. खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गुलाबी, कॉपर रंग के लिपस्टिक का प्रयोग करें. वैसे आजकल नारंगी का भी फैशन है. विकल्प के तौर पर आप हल्के बैंगनी और गुलाबी रंगों का प्रयोग भी कर सकती हैं.
बिंदी का कैसे करें चुनाव?
करवा चौथ पर बिंदी का खास महत्व होता है. अपनी ड्रेस से मिलते-जुलते रंग की बिंदी का प्रयोग करें. छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी काफी आर्कषक लगती है.
त्योहार से कुछ हफ्ते पहले हल्का व्यायाम और पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए. पैदल चलना शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य दोनों के लिए लाभकारी होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)