ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kalka-Shimla Train: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर खत्म हुए 10 स्टॉपेज, चेक करें डिटेल

Kalka-Shimla Train: शिमला और सोलन के स्थानीय लोगों को कहना है कि रेलवे की ओर से स्टॉपेज खत्म होने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kalka-Shimla Train: उत्तर रेलवे ने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka-Shimla Railway Track) पर चलने वाली शिमला एक्सप्रेस ट्रेन (Shimla Express Train) के 10 स्टॉपेज खत्म कर दिए हैं. इस बदलाव के बाद कालका से शिमला की तरफ आने वाली ट्रेन अब 15 मिनट जल्दी पहुंच सकेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां-कहां नहीं रुकेगी ट्रेन

उतर रेलवे का कहना है कि ट्रेन की टाइमिंग घटाने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, सुबह 3:45 बजे कालका से शिमला के लिए चलने वाली ट्रेन 52457 अब कनोह, कैथलीघाट, शोघी और तारादेवी स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसके अलावा शिमला से कालका की तरफ जाते वक्त 10:55 पर रवाना होने वाली ट्रेन कैथली, कुमारहट्टी, गुम्म और टकसाल स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी.

एकता एक्सप्रेस के साथ कनेक्टिविटी स्थापित

शिमला से वापस रवाना होने वाली ट्रेन शाम 4:35 पर कालका पहुंचती है. ट्रेन को एकता एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी दी गई है. एकता एक्सप्रेस शाम 4:55 पर हरियाणा के भिवानी के लिए चलती है. इससे सैलानियों को सुविधा हो सकेगी. हालांकि, शिमला और सोलन के स्थानीय लोगों को कहना है कि रेलवे की ओर से स्टॉपेज खत्म होने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालका से शिमला के बीच हैं 18 रेलवे स्टेशन

कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर कुल 18 स्टेशन हैं. इनमें कालका, गुम्मन, कोटि, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह, कैथलीघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग, समरहिल और शिमला शामिल हैं. इन सभी स्टेशनों पर टॉय ट्रेनों को रोका जाता था लेकिन रेलवे विभाग की ओर से कई ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि टॉय ट्रेन की टाइमिंग को घटाने के लिए स्टॉपेज खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कालका पहुंचने पर इस ट्रेन की कनेक्टिविटी आगे बढ़ाने के लिए स्टॉपेज खत्म किए गए हैं. इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या भी बेहद कम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×