ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर न पड़ने दें कोरोना का असर, दोस्तों संग ऐसे करें मजे

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ एक्टिविटी, जो आप घर पर ही रह कर कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सभी त्योहारों की तरह इस बार दिवाली का त्योहार भी कोरोना वायरस के साए में मनाया जाएगा. बढ़ते केसों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. लोगों को भी दिवाली को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में, कोरोना, दिवाली का मजा फीका न कर दे, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ एक्टिविटी, जो आप घर पर ही रह कर कर सकते हैं और दिवाली का पूरा मजा ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोस्तों के साथ वर्चुअल गेम्स

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ एक्टिविटी, जो आप घर पर ही रह कर कर सकते हैं.

दिवाली पर दोस्तों के साथ कार्ड्स तो काफी टाइम से खेलते आए हैं, लेकिन क्योंकि इस बार की दिवाली कुछ अलग है इसलिए सेलिब्रेशन भी कुछ अलग होना चाहिए. अब क्योंकि इस साल सब कुछ डिजिटली हो रहा है, तो गेम्स भी डिजिटल होने चाहिए. आप अपने सभी दोस्तों के साथ घर बैठे ही गेम्स खेल सकते हैं.

0

कॉम्पटिशन आयोजित करें

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ एक्टिविटी, जो आप घर पर ही रह कर कर सकते हैं.

आप घर में परिवार के सभी सदस्यों के बीच कोई खेल या दूसरी प्रतियोगिता आयोजित करा सकते हैं. रंगोली या खाना बनाने का कोई कॉम्पटिशन. और अगर घर में सदस्य कम हैं, तो आस-पास पड़ोसियों के साथ मिलकर ऐसा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉडलिंग करें

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ एक्टिविटी, जो आप घर पर ही रह कर कर सकते हैं.

दिवाली पर नए कपड़े पहनकर सजने का शौक भला किसे नहीं होता. ऐसे में आप चाहें तो घर में परिवार के बीच ड्रेसिंग कॉम्पटिशन रख सकते हैं. ये आप दोस्तों के साथ वर्चुअली भी कर सकते हैं. नए कपड़े पहनकर परिवार-दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों के लिए स्पेशल खेल

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ एक्टिविटी, जो आप घर पर ही रह कर कर सकते हैं.

जब बड़े इतने मजे कर रहे हैं, तो बच्चें क्यों न करें. बच्चों के लिए आप ड्रॉइन्ग कॉम्पटिशन या आर्ट एंड क्राफ्ट जैसा कुछ कार्यक्रम रख सकते हैं. दिवाली कार्ड बनाना, बोतल सजाना, डेकोरेट करने जैसे कॉम्पटिशन रखें. बच्चों को इसमें काफी मजा आएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×