Happy Engineers Day Wishes 2023: 'इंजीनियर्स डे' (Engineers Day) यानि अभियन्ता दिवस, हर साल भारत में इसे 15 सितंबर को मनाया जाता हैं. इस दिन को भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वर्या की जयंती के रूप में मनाया जाता है. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (M Visvesvaraya) का नाम देश के प्रख्यात इंजीनियर, विद्वान व राजनेता में शुमार है. इंजीनियर दिवस पहली बार 1968 के वर्ष में मनाया गया था. जिसके बाद इस साल यह 56वां 'इंजीनियर्स डे' मनाया जा रहा है.
यह दिन इंजीनियरिंग समुदायों के लिए होता है, यदि आपके घर-परिवार में कोई इंजीनियर है तो आप उन्हें इस दिन की बधाई दें सकते हैं. ऐसे हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, व्हाट्सऐप और फेसबुक स्टेटस लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर कर आप अपने 'इंजीनियर्स डे' फ्रेंड्स या परिवार के सदस्य को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Engineer’s Day 2023 Wishes, Quotes, Status
1. जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,
जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,
जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,
वही असल इंजीनियर है होता.
Happy Engineers Day
2. भगवान ने इंसान को बनाया,
इंजीनियरों ने इंसानों की दुनिया को बनाया,
उनकी सुविधा के अनुसार.
Happy Engineers Day
3. इंजीनियर वो होते हैं जो कि अपनी कलम और दिमाग से दुनिया का अविष्कार करते हैं.
Happy Engineers Day
4. हर इंसान इंजीनियर है, कुछ मकान बनाते हैं,
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो कुछ मशीन बनाते हैं,
और हम जैसे लोग उनकी कहानियों को,
स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
5. वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है,
लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए
Happy Engineers Day
6. चार साल, 40 विषय, 4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे, एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है,
ऐसे करने वाले सुपर हीरो को इंजीनियरिंग का छात्र कहते हैं.
Happy Engineers Day
7. दिलों में अपनी बेताबियां,
नजर में ख्वाबों की बिजलियां,
और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो,
तो इसका मतलब है कि तुम इंजीनियर हो.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
8. हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं
जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है
Happy Engineers Day
9. जो खिलौने के टूटने से नहीं रोता,
जो फेल होने से घबराता नहीं,
जो दिन में सोता और रात में जागता,
वो उल्लू नहीं, आज का इंजीनियर है कहलाता.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)