ADVERTISEMENTREMOVE AD

Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरा शेड्यूल, यहां देखें लाइव

Independence Day 2021: लाल किले पर पीएम मोदी का यें लगातार आठवां Independence day संबोधन होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Independence Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यें लगातार आठवां Independence day संबोधन होगा. सुरक्षा के मद्देनज़र पूरी दिल्‍ली को अलर्ट पर रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्‍वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पीएम मोदी शेड्यूल कुछ इस तरह होगा. सुबह के 7:05 पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

इसके बाद पीएम राजघाट से सीधे लाल किले के लिए रवाना होंगे. 7:20 के आसपास पीएम मोदी को लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. 7:30 पर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराएंगे और राष्ट्रगान के बाद देश को संबोधित करेंगे.

विशेष अतिथि के रूप में लालकिले पर रहेगा ओलंपिक दल

इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 महामारी के कारण थोड़ा अलग होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से जब राष्ट्र को संबोधित कर रहें होंगे तब भारत का ओलंपिक दल विशेष अतिथि के रूप में लालकिले पर मौजूद होगा. भारतीय एथलीटों ने टोक्यो खेलों में रिकॉर्ड सात पदक जीते, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो लाल किले की प्राचीर से होने वाले पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण करेगा, जबकि प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) भी भाषण को अपने YouTube चैनल के साथ-साथ अपने ट्विटर हैंडल पर भी लाइव-स्ट्रीम करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी राष्ट्रीय संबोधन प्रसारित करेगा, साथ ही पीएमओ का ट्विटर हैंडल भाषण का लाइव अपडेट प्रदान करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आल इंडिया रेडियो पर हिंदी, अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री

इसी तरह आल इंडिया रेडियो भी पूरे समारोह की अंग्रेजी और हिंदी में लाइव कमेंट्री करेगा. इसके अलावा रेडियो पर दिन भर देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा. पीएम के भाषण को दूरदर्शन के क्षेत्रीय भाषा वाले चैनलों पर 15 अगस्त की रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

बता दें लगातार दूसरा साल है जब, 15 अगस्त को कोरोना वायरस महामारी के बीच मनाया जा रहा है. हमेशा की तरह, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ट्रैफिक के एडवाइजरी जारी की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×