Independence Day 2021 Patriotic Movies: 15 अगस्त, 2021 को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन जहग-जहग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री लाल किला पर तिरंगा फहराते हैं और भाषण देते हैं. इस दिन टेलीविजन स्क्रीन पर विशेष शो व देशभक्ति से जुड़ी हुई फिल्मों का प्रसारण किया जाता है.
स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों और भारत को एक स्वतंत्रता दिलाने के दौरान कियें गयें संघर्षो पर आधारित फिल्में देखने को मिलती है. इस 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम आपके लिए देशभक्ति से जुड़ी कुछ पेट्रियोटिक बॉलीवुड फिल्में लेकर आए हैं जो हमारे अंदर एक अलग ही जोश और उत्साह भर देंगी.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म सन 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान हुई घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, नोरा फतेही समेंत अन्य एक्टर है.
द गाजी अटैक
फिल्म द गाजी अटैक 1971 में भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान पीएनएस गाजी के डूबने पर आधारित है. इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, केके मेनन और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिका निभा रहा है.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक साल 2016 में रिलीज हुई थी. जोश से भर देने वाली इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था. यह फिल्म भारतीय सैनिकों के पराक्रम को दर्शाती है. फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल की भूमिका निभाई है. जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था.
मंगल पांडे: द राइजिंग
मंगल पांडे: द राइजिंग फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हुई इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही मंगल पांडे के जीवन पर आधारित है, जो अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह के शीर्ष पर थें.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल साल 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म में गुंजन युद्ध क्षेत्र में उड़ने वालीं भारत की पहली महिला पायलट है. 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान साहस और धैर्य का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
बॉर्डर
जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित बॉर्डर फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाक की लड़ाई पर आधारित है. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बैटल ऑफ लोंगेवाला जंग पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)