PM Narendra Modi Speech On Independence Day 2023: भारत आज 15 अगस्त, 2021 को अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 में हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर भव्य समारोह का आयोजित किया जा रहा हैं.
जहां प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सुबह 7 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और इसके बाद लाल किले की प्राचीर से पीएम राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ऐसे में हम आपको बता रहें हैं कि आप इस स्वतंत्रता दिवस 2023 के मुख्य समारोह का लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देख पाएंगे.
स्वतंत्रता दिवस 2023 का मुख्य समारोह कहां और किस समय होगा?
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली में लाल किले पर होगा जहां प्रधानमंत्री सुबह 7 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस 2023 के समारोह में क्या-क्या होता है?
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सशस्त्र सेनाएं और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देगी इसके बाद ध्वजारोहण, 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान होगा इसके बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन होगा.
स्वतंत्रता दिवस 2023 पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की टाइमिंग क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2023 की सुबह ध्वजारोहण के बाद देश को संबोधित करेंगे, लाल किले की प्राचीर से उनका भाषण सुबह 7.30 के आसपास शुरू होगा.
स्वतंत्रता दिवस 2023: सिक्योरिटी का क्या इंतजाम है?
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास हजारों पुलिसकर्मी की तैनाती की हैं.
Independence Day 2023: लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां देखें ?
ऑल इंडिया रेडियो पर अंग्रेजी और हिंदी में पूरे समारोह की लाइव कमेंट्री सुन सकेंगे.
लाल किले का पूरा समारोह दूरदर्शन व अन्य राष्ट्रीय, क्षेत्रीय भाषा के चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा.
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) भी भाषण को अपने YouTube चैनल के साथ-साथ अपने ट्विटर हैंडल पर लाइव-स्ट्रीम करेगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल व ट्विटर हैंडल पर भी राष्ट्रीय संबोधन को प्रसारित किया जाएगा.
पीएम मोदी के भाषण और स्वतंत्रता दिवस की परेड को दूरदर्शन के अलावा संसद टीवी पर देखा जा सकता है.
इसके अलावा आप स्वतंत्रता दिवस से जुड़ा लाइव अपडेट आप https://hindi.thequint.com/ पर देख पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)