ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kerala घूमने के लिए IRCTC का टूर पैकेज, जानें किराया व अन्य डिटेल

IRCTC Kerala Tour Package: पैकेज में कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम जैसे डेस्टिनेशन शामिल किये गये है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे है तो IRCTC Tourism आपकों केरल घुमाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी का यें टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए है इस पैकेज का किराया 23,500 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है जिसमें टैक्स शामिल नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल

पैकेज में कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम जैसे डेस्टिनेशन को कवर किया गया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, यें टूर पैकेज 10 सितंबर को अहमदाबाद से प्लेन यात्रा के साथ शुरू होगा.

पैकेज में यात्रियों के लिए रेल टिकट के अलावा सभी जगह 3 स्टार के होटलों में रुकने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा स्थानीय यात्रा और दर्शनीय स्थलों पर लाने ले जाने के लिए एसी वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और लंच व डिनर दिया जाएगा.

टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं

पैकेज में उड़ान का किराया शामिल नहीं है. इसके अलावा पर्सनल खर्चे जैसे टिप्स, लॉन्ड्री, टेलीफोन बिल, बीमा, शराब, कैमरा चार्ज, टेलीफोन कॉल, हर्बल मसाज आदि.

0

Day 1- कोचीन

यात्रा के पहले दिन आपकों कोचीन घुमाया जाएगा. यहीं आपके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. शाम के समय मरीन ड्राइव ले जाया जाएगा. रात का खाना वापस होटल के अंदर दिया जाएगा.

Day 2- मुन्नारी

इस यात्रा का अगला पड़ाव मुन्नार है. कोचीन से मुन्नार के बीच की दूरी 135 किलोमीटर के आसपास है. जो कि सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा.

Day 3- मुन्नारी

यात्रा के तीसरे दिन नाश्ते के बाद मुन्नार के दर्शनीय स्थलों पर लें जाया जाएगा. शाम के समय आप मुन्नार टाउन में शॉपिंग कर सकते हैं. रात में मुन्नार के होटल में ही ठहराया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Day 4- मुन्नार-ठेक्काद्य

यात्रा का अगला पड़ाव ठेक्काद्य है, सड़क मार्ग से यहां पहुंचने के बाद आपकों दोपहर में लेक ऑफ पेरियार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी ले घुमाने के लिए लें जाया जाएगा. यहां वोट में राइड करने पर किराया आपकों चुकाना होगा.

Day 5- थेक्कडी-कुमारकोमी

इस यात्रा का अंतिम पड़ाव कुमारकोम है. यहां सड़क मार्ग से पहुचने के बाद आपको हाउसबोट पर रुकने का मौका मिलेगा.

IRCTC के इस पैकेज की डिटेल जानकारी के लिए आप IRCTC Tourism की बेवसाइट पर विजिट कर सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×