इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास ऑफर निकाला है. हिंदू तीर्थ स्थल अमरनाथ की गुफा जम्मू और कश्मीर है जिसकी ऊंचाई 12,756 फीट है. ये श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर स्थित है. इस बार यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन Amarnath Yatra का समापन होगा.
अमरनाथ दर्शन के लिए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए यात्रा चेन्नई से शुरू होगी. आइए जानते हैं, इस टूर पैकेज में आपके लिए क्या है खास.
IRCTC Amarnath Yatra की जानकारी
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में फ्लाइट से अमरनाथ यात्रा का मौका दिया जाएगा. 20 जुलाई को चेन्नई से शुरू होते हुए ये यात्रा श्रीनगर, सोनमर्ग और नीलगर्थ होते हुए अमरनाथ पहुंचेगी.
पैकेज डिटेल
- पैकेज का नाम- चेन्नई से फ्लाइट द्वारा अमरनाथ यात्रा (AMARNATH YATRA BY FLIGHT EX CHENNAI)
- होटल- डिवाइन इन एंड रीगल प्लेस
IRCTC अमरनाथ यात्रा के लिए फ्लाइट की जानकारी
- फ्लाइट नंबर SG-104 चेन्नई से 20 जुलाई को 7 बजे उड़ान भरेगी और 11.55 पर श्रीनगर पहुंचेगी.
- वापसी के लिए फ्लाइट नंबर SG-253/105 श्रीनगर से 16.05 पर उड़ान भरेगी 23.20 बजे चेन्नई वापस पहुंच जाएगी.
- इसमें कुल 29 सीटें हैं.
IRCTC टूर का किराया
इसमें आपको इकोनॉमी क्लास से यात्रा करने का मौका मिलेगा. जिसमें सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 43,850 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 35,900 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 35100 रुपए किराया शामिल है.
IRCTC Tour Package की सुविधा
अमरनाथ दर्शन के लिए ये पैकेज चुनने पर 2 रात सोनमर्ग और 1 रात श्रीनगर के होटल में स्टे दिया जाएगा. प्राइवेट कोच/ट्रेवलर में सभी साइटसींग और ट्रांसफर होगा. इसके अलावा, नीलग्रथ (बालटाल) से पंचतरणी से फिर नीलग्रथ (बालटाल) के लिए हेलीकॉप्टर टिकट भी इसमें दिया जा रहा है. साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर भी शामिल है, जिसमें वेज मेन्यू है.
IRCTC Tour Package Cancel करने पर लगेगा ये चार्ज
- अगर आप टूर शुरू होने से 21 दिन पहले टिकट कैंसल करते हैं तो 30 प्रतिशत चार्ज लगेगा.
- 21-15 दिन पहले टिकट कैंसल करने पर 55 प्रतिशत चार्ज लगेगा.
- 14-8 दिन पहले टिकट कैंसल करने पर 80 फीसदी चार्ज लगेगा.
- 7 दिन पहले टिकट कैंसल करने पर 100 फीसदी चार्ज लगेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)