ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा: COVID-19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद 2 दिन तक सील रही सोसाइटी

नोएडा के सेक्टर 137 में COVID-19 मिलने के बाद ऐसे सील हुई पूरी सोसाइटी  

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा सेक्टर-137 की मेरी सोसाइटी में COVID-19 के 3 केस मिलने के बाद दो दिन के लिए सोसाइटी को सील कर दिया गया. वीडियो में आप मेरे पीछे देख सकते हैं, कि नोएडा मेडिकल ऑफिस से कुछ लोग आए हुए हैं ये लोग हर टावर के हर फ्लैट में पूछताछ कर रहे हैं. वो ये पता लगा रहे हैं कि क्या किसी शख्स की कोई हाल, फिलहाल में ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं है. साथ ही कोई बीमार तो नहीं है.

0

सोसाइटी सील होने से पहले परिवार के सिर्फ एक सदस्य को जरूरी सामान लेने के लिए बाहर जाने दिया जा रहा था, उसके बाद सभी ने नियमों का अच्छे से पालन किया, रात में यूपी पुलिस के अफसर आए और उन्होंने गेट को पूरी तरह सील कर दिया.

आप देख सकते हैं कि सोसायटी का मेन गेट बंद कर दिया गया है, दूध वाला आया है तो वो गेट से ही दूध दे रहा है, लोग आ रहे हैं और अपना जरूरी सामान मेन गेट से ले रहे हैं उन्हें बाहर जाने की इजाजत नहीं है

सोसाइटी सील होने के बाद हमने कुछ लोगों से बात कर उनकी परेशानी जानने की कोशिश की. इसी सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने मुझे बताया -

पहले हम सुबह 10 बजे तक बाहर जाकर दूध और रोजमर्रा की चीजें लेकर आ सकेंगे तो बच्चों के लिए दूध नहीं है, यहां कोई नहीं है कि दूध लाकर दे. दुकानदार कह रहा है कि उसके पास डिलीवरी देने वाला कोई नहीं है तो आपको किसी को भेजना होगा. गार्ड की मदद से मैंने सामान मंगवाया है 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं है, मैं घर पर बैठकर काम कर रहा हूं, ऐसा मैंने पहले नहीं किया है लेकिन काम चल रहा है. हमें बाहर जाने की इजाजत सिर्फ तब ही है जब बहुत ज्यादा जरूरी काम हो. सोसाइटी का मेन गेट बंद है और उम्मीद है कि कल गेट खुल जाएंगे और हमारी सोसाइटी से और पॉजिटिव केस नहीं आएंगे.

एक रात तो गुजर गई . अब अगले दिन आप वीडियो में देख सकते हैं पुलिस गश्त लगा रही है. हमारी सोसाइटी के ठीक पास एक गांव है और पुलिस इस बात का ध्यान रख रही है कि कोई बिना वजह बाहर तो नहीं घूम रहा है.

दूसरे दिन सुबह 10 बजे सोसाइटी खोला गया. हमारी सोसाइटी से सीलिंग हट गई है लेकिन अब भी कुछ बदलाव नहीं दिख रहा है, क्योंकि देशभर में लॉकडाउन है, सोसाइटी के गार्ड ने हमें बताया कि COVID-19 से बचने के लिए सोसाइटी क्या इंतजाम कर रहे हैं -

अंदर आते वक्त उनका टेम्परेचर देख रहे हैं, सैनिटाइजर दे रहे हैं, अगर वो नहीं मानते हैं तो पुलिस वाले बाहर हैं, हम उन्हें बुलाते हैं, उनसे बात करवाते हैं, उसके बाद अगर वो आदेश देते हैं तो वो बाहर जाते हैं वरना नहीं जाते.
गार्ड 

सिर्फ सीलिंग हटाई गई है, लेकिन अब भी सोसायटी से बाहर सिर्फ उन्हीं को जाने की इजाजत है जिन्हें जरूरत का सामान लेना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×