ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचार संहिता का उल्लंघन, रेलवे ने PM मोदी की तस्वीर वाले टिकट बेचे

बाराबंकी में पीएम मोदी की तस्वीर वाले रेल टिकट बिके

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी

रिपोर्ट: मोहम्मद शब्बार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे के टिकटों पर पीएम मोदी की तस्वीर होने के मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन लिया. 16 अप्रैल को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर 2 रेलवे कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. पीएम मोदी की तस्वीर लगे टिकट यात्रियों को बेचे जा रहे थे जिसे चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना.

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले टिकट यात्रियो को बेचे जा रहे थे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

टिकट खरीदने वाले शख्स मोहम्मद शब्बार रिजवी ने My रिपोर्ट के जरिये क्विंट को बताया कि

‘मैंने 13 अप्रैल को अपनी रिश्तेदार के लिए बाराबंकी से वाराणसी जाने के लिए टिकट ली. जब पलटकर टिकट को देखा तो उन्हें इस पर पीएम मोदी की तस्वीर दिखी. मुझे पता है कि अभी सभी जगह आचार संहिता लागू है और इस लिहाज से ये सही नहीं है. फिर मैंने मीडिया के जरिये इस मुद्दे को सबके सामने लाने की कोशिश की.’

मोहम्मद शब्बार रिजवी का दावा है कि बाकी लोगों को भी इसी तरह के टिकट जारी किए गए और उन लोगों ने भी इसका विरोध किया. बुकिंग ऑफिस पर मौजूद एक सुपरवाइजर ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी की तस्वीर वाली रोल प्रिटिंग मशीन में गलती से डाल दिया गया था.

चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×