ADVERTISEMENT

"13 साल तक काम करने के बाद निकाल दिया", दिल्ली के एक कोविड योद्धा की व्यथा

RML Hospital Layoff: 15 दिसंबर को दिल्ली के RMLअस्पताल ने संविदा पर काम कर रहे 43 नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकाला.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

15 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML) ने संविदा पर काम कर रहे 43 नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है. ये सभी नर्सिंग स्टाफ साल 2009 से काम कर रहे थे. संविदा नर्सिंग स्टाफ का चयन भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पारदर्शिता के आधार पर हुआ था. बता दें कि 14 फरवरी, 2022 को RML हॉस्पिटल ने अस्पताल के 151 संविदा नर्सिंग अधिकारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी किया था. नौकरी से निकाले गए सभी स्टाफ वापस नौकरी पर रखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रहे हैं.

ADVERTISEMENT

कोविड महामारी के दौरान इन नर्सिंग स्टाफ को परमानेंट नौकरी का प्रलोभन देकर काम करवाया गया. इसके बावजूद पिछले महीने इन लोगों को निकाल दिया गया.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में काम करने वाली संविदा नर्सिंग स्टाफ ने COVID-19 के समय में अपनी जान जोखिम में डालकर और अपने परिवार की परवाह ना करते हुए नियमित सेवाएं दी थी. COVID के दौरान 90 परसेंट संविदा नर्सिंग स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित भी हो गए थे.

उन्हीं में से एक नर्सिंग स्टाफ जोजी एमजे भी हैं, जिन्होंने अपनी व्यथा सुनाई. जोजी घर में अकेली कमाने वाली हैं. उनके दो बच्चें हैं. कोविड-19 के दौरान पति और ससुर की मौत हो गई थी. ये नौकरी ही उनके जीवनयापन का एकमात्र सहारा था. वो भी उनसे छिन गया.

हमने 13 से 14 साल नौकरी की. पति के जाने के बाद ये जॉब ही जिंदगी जीने की उम्मीद थी. लेकिन 15 दिसंबर 2022 को छुट्टी कर दी गई. मैंने कोविड में काम किया. इस दौरान मैं कोविड पॉजिटिव हुई, जिसके बाद मेरा परिवार पॉजिटिव हुआ. जिससे मेरे पति और ससुर की मौत हो गई. उस समय मेरे गोद में 9 महीने की बेटी और 7 साल का बेटा था. मैं घर में अकेले कमाने वाली थी. अब मैं क्या करूंगी. 13 साल काम करने के बाद मेरी उम्र नहीं बची है कि कहीं नौकरी के लिए आवेदन कर सकूं. मैं कहा जाऊं और अब सरकारी सेवा के लिए भी अधिकतम आयु सीमा समाप्त हो गई है.
नर्सिंग अधिकारी जोजी एमजे

जोजी एमजे कहती हैं, सरकार ने कहा था, कोरोना महामारी में 100 दिन से अधिक काम करने वाले चिकित्साकर्मियों को जॉब देने में प्राथमिकता दी जाएगी. लेकिन ये तो नौकरी से ही निकाल दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×