ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिय सैनिक, आप ही इस देश के असली हीरो हैं

कनिष्का पटेल ने देश के जवानों के नाम भेजा पैगाम

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रिय सैनिक,

आप अपने परिवार से इतनी दूर, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं. मेरे लिए, आप ही असली हीरो हैं. वो हीरो, जो अपने परिवार की कुर्बानी दे देता है, वो हीरो जो जंग के मैदान से कभी पीछे नहीं हटता, वो हीरो जो देश को हर कीमत पर रक्षा करता है.

प्रिय सैनिक, आपकी जिंदगी भी उतनी ही अहम है. मैं आज निडर हूं क्योंकि मेरी देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे ‘वॉरियर्स’ में पूरा यकीन है. प्रिय सैनिक, आपके परिवार के साथ-साथ मैं भी आपकी सलामती की खबर सुनने के लिए बेचैन रहती हूं.

 कनिष्का पटेल ने देश के जवानों के नाम भेजा पैगाम

सुबह के 3 बज रहे हैं जब मैं ये खत लिख रही हूं. रोजाना सीमा पर से आ रही खबरों ने मुझे बेचैन कर दिया है. ये जानकर दुखी हूं कि जहां मैं अपने बिस्तर में आराम से सोती हूं, वहीं आप सभी सीमा पर अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. इसने मुझे ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि कैसे हम सभी, अपने देश को उतनी अहमित नहीं देते. मेरा मानना है कि मैं अपनी ड्यूटी के तौर पर, अपने देश को खुद से आगे रख सकती हूं.

जय हिंद

कनिष्का पटेल

सैनिकों को भेजिए अपना संदेश

 कनिष्का पटेल ने देश के जवानों के नाम भेजा पैगाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×