उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी सिन्हा ने बताया कि फरहान अहमद नामक युवक को मोबाइल और फर्जी पते पर लिए गए सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिन्हा ने बताया कि पकड़े गये शख्स से स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली से आए खुफिया विभाग के अफसर भी पूछताछ कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीती छह जुलाई को 20 साल के फरहान ने विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. फरहान देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र में कवलाछापर गांव का रहने वाला है.
सिन्हा ने बताया कि फरहान ने अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय प्रसाद को मोबाइल फोन से 15 अगस्त को विधानसभा को उड़ाने की धमकी दी थी. उसे तरकुलवां थानाक्षेत्र में बंधे के पास से कल गिरफ्तार किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)